धनबादः रेलवे की साफ-सफाई का काम थारू एंड संस एजेंसी देख रही है. पटना के रहने वाले राजीव सिंह एजेंसी के मालिक हैं. रंगदारी नहीं देने पर उनके ऊपर हमला किया गया है. इस हमले में उसका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है. पीड़ित राजीव ने मामले की शिकायत धनसार थाना में की है. साथ ही पुलिस से जान-माल की रक्षा एवं आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है.
राजीव सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे यार्ड से वह गुरुवार शाम करीब सात बजे घर जाने के लिए निकले थे. गेट से बाहर निकलते ही बाइक से दस की संख्या में लोगों ने उनके वाहन पर हमला कर दिया, जिसमें उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि अमित गुप्ता के गुर्गों द्वारा यह हमला किया गया है.
राजीव सिंह ने कहा कि सितंबर-अक्टूबर महीने में लगातार अमित कॉल करके पांच लाख वन टाइम और 50 हजार रुपए महीने की रंगदारी की मांग रहा था. इस पर राजीव ने रंगदारी नहीं देने की बात कहकर नंबर को ब्लॉक कर दिया. इसके बाद उनकी रेकी शुरू की गयी और पैसा नहीं देने पर अमित गुप्ता के द्वारा हमला करवाया गया है. वह थारू एंड संस एजेंसी का मालिक है, रेलवे की साफ सफाई का काम वह करवाते हैं और पुलिस लाइन इलाके में रहते हैं.
वहीं आरोपी अमित गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में माध्यम से मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रंगदारी का यह मामला झूठा है. उन्होंने बताया कि मैने उन्हें साढ़े छह लाख रुपए दिए थे, दुर्गा पूजा में उनसे चंदा मांगे जाने रंगदारी का केस किया था. उसी समय 12 अक्टूबर 2024 को उसका नंबर ब्लॉक कर दिया, उसके बाद उसे कॉल नहीं किया. जब कॉल नहीं किया तो रंगदारी कैसे मांगी गयी.
अमित गुप्ता ने बताया कि राजीव सिंह मेरे यहां पहले मुंशे थे, मुझसे पैसा लेकर वह इन्वेस्ट करता था. ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से वह 1 लाख 32 हजार मुझे दे चुका है. रेलवे में काम करने वाले सफाई कर्मियों के अधिकार की लड़ाई लड़ने पर झूठा मुकदमा किया जा रहा है. अपराधी से मिलकर ठेकदार मेरी हत्या करवाना चाहता है. राजीव सिंह द्वारा हमले की बात पर धनसार थाना प्रभारी मनोज पांडेय ने कहा कि ये मामले की शिकायत अभी तक थाना के संज्ञान में नहीं आया है. शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं- भाजपा नेता से पीएलएफआई ने मांगी रंगदारी, कहा- संगठन को करें सपोर्ट
इसे भी पढ़ें- कंस्ट्रक्शन साइट पर फायरिंग करने वाले पांच अपराधी गिरफ्तार, सभी को भेजा गया जेल
इसे भी पढे़ं- लातेहार में 7 अपराधी गिरफ्तार, रंगदारी के लिए घटनाओं को देते थे अंजाम