जयपुर.जयपुर विकास प्राधिकरण राजस्थान उच्च न्यायालय के सामने अंडरग्राउंड पार्किंग का निर्माण करा रहा है. गोल्फ क्लब पार्किंग को तोड़कर यहां दो लेयर अंडरग्राउंड मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जा रही है, जिसमें करीब 500 गाड़ियां पार्क हो सकेंगी. इस पार्किंग से हाईकोर्ट परिसर को जोड़ने के लिए एक अंडर ग्राउंड सब-वे का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए सेंट्रल पार्क के 200 मीटर लंबे ट्रैक को प्रोजेक्ट निर्माण होने तक बंद रखा जाएगा.
बीते दिनों रामबाग गोल्फ कोर्स की पार्किंग को अपग्रेड करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट परिसर को जोड़ने का काम शुरू किया गया, जिसके चलते परिसर के बाहर 21 मीटर चौड़े मुख्य मार्ग भगवान दास रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की आवाजाही के लिए इसे महज 10.5 मीटर छोड़ा गया. वहीं, अब सब-वे निर्माण के लिए सेंट्रल पार्क के एक हिस्से को भी बंद किया जा रहा है.
पढ़ें.बी -2 बायपास पर राह होगी सुगम, जून में पूरी तरह हो जाएगा ट्रैफिक सिग्नल फ्री
आवागमन पुनर्निर्धारित करें :जयपुर विकास आयुक्त मंजू राजपाल ने बताया कि जेडीए की ओर से भगवान दास रोड पर रामबाग गोल्फ क्लब से राजस्थान उच्च न्यायालय के गेट नंबर-2 की ओर पैदल यात्री सब वे का निर्माण करवाया जा रहा है. इसके लिए 18 जून से भवानी सिंह रोड पर स्थित गोल्फ क्लब के प्रवेश द्वार से राजस्थान उच्च न्यायालय के सामने गोल्फ क्लब में स्थित शिव जी के मंदिर से आगे सेंट्रल पार्क के ट्रैक को (लगभग 200 मीटर) कार्य पूर्ण होने तक बंद किया जाएगा. ऐसे में उन्होंने सेंट्रल पार्क में भ्रमण करने वालों से निवेदन किया कि वो अपना आवागमन पुनर्निर्धारित करें.
पार्किंग की व्यवस्था होगी : बता दें कि भगवान दास रोड पर नो पार्किंग होने के बावजूद यहां सैकड़ों गाड़ियां पार्क होती थीं, जिससे आवागमन भी अवरूद्ध रहता था. ऐसे में अब रामबाग गोल्फ क्लब में मौजूदा पार्किंग क्षेत्र में 2 स्तरीय भूमिगत पार्किंग का लगभग 10 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में निर्माण किया जा रहा है. इस पार्किंग में लगभग 500 चौपहिया वाहन और दोपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी. इस पार्किंग से राजस्थान उच्च न्यायालय के गेट नं. 2 की ओर जाने के लिए पैदल यात्री सब-वे का निर्माण भी किया जाएगा. इस काम में करीब 2 महीने का समय लगेगा.