धौलपुर : जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र के बरौली गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गांव में सरपंच द्वारा इंटरलॉकिंग खरंजे का निर्माण कार्य कराया जा रहा था. इसी दौरान गुरुवार को जेसीबी मशीन से टकराकर एक ईंटों की दीवार गिर गई. दीवार का मलबा रास्ते से गुजर रहे बुजुर्ग मुन्ना दिवाकर के ऊपर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस ने दर्ज किया मामला : घायल बुजुर्ग को तत्काल उनके परिजनों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सरमथुरा थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि दीवार गिरने के कारण बुजुर्ग की मौत हुई है. मामले की जांच की जा रही है और परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
बुजुर्ग मुन्ना दिवाकर बरौली गांव का ही निवासी था. मृतक के परिजनों ने बताया कि दीवार गिरने का कारण सरपंच द्वारा कराया जा रहा इंटरलॉकिंग खरंजे का निर्माण कार्य था. दीवार गिरने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों ने सवाल उठाया कि निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन क्यों नहीं किया गया ?, जिसके कारण यह हादसा हुआ.