ETV Bharat / state

जशोदा बेन डूंगरपुर के दौरे पर, बेणेश्वर धाम में किए दर्शन - JASHODA BEN IN DUNGARPUR

जशोदा बेन डूंगरपुर दौरे पर रही. उन्होंने बेणेश्वर धाम पर राधाकृष्ण मंदिर और शिव मंदिर में दर्शन किए.

Jashoda Ben in Dungarpur
विवाह समारोह में शामिल होने आई जशोदा बेन (ETV Bharat Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2025, 3:58 PM IST

डूंगरपुर: जशोदा बेन गुरुवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर रही. इस दौरान उन्होंने बेणेश्वर धाम पर राधाकृष्ण मन्दिर और शिव मंदिर में दर्शन किया और पूजा अर्चना की. वहीं पारड़ा सकानी गांव में एक विवाह समारोह में भी भाग लिया.

बेणेश्वर धाम पहुंचने पर भाजपा के बेणेश्वर मंडल अध्यक्ष जयेश शर्मा, संजू तेली, भाजपा मंडल महामंत्री बद्रीलाल और शिव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बलवंत सिंह ने जशोदा बेन का स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने बेणेश्वर धाम के राधा कृष्ण मंदिर और शिव मंदिर में दर्शन करने के साथ पूजा अर्चना की. जशोदा बेन ने मावजी महाराज के म्यूजियम का भी अवलोकन किया और संत मावजी महाराज के ग्रंथों की जानकारी ली. इसके बाद जशोदा बेन बेणेश्वर से पारडा सकानी गांव पहुंची. यहां उन्होंने गुजरात के तेली समाज के प्रमुख गोविन्द तेली के साले की शादी की भाग लेकर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया. इसके बाद गुजरात के लिए रवाना हो गई.

पढ़ें: जशोदा बेन पहुंची अलवर, भगवान जगन्नाथ के किए दर्शन

बता दें कि जशोदा बेन ने कुछ दिन पहले अलवर व चित्तौड़गढ़ का भी दौरा किया था. अलवर में उन्होंने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए थे. जशोदा बेन अलवर के भूरासिद्ध स्थित हनुमान मंदिर पहुंची और हनुमानजी के दर्शन किए. बाद में धोलागढ़ स्थित धोलागढ़ मंदिर में माता की पूजा-अर्चना के लिए रवाना हो गईं. इसी प्रकार एक अन्य दौरे के दौरान जशोदा बेन ने चित्तौड़गढ़ में किला ​स्थित मीरा मंदिर में दर्शन किया.

डूंगरपुर: जशोदा बेन गुरुवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर रही. इस दौरान उन्होंने बेणेश्वर धाम पर राधाकृष्ण मन्दिर और शिव मंदिर में दर्शन किया और पूजा अर्चना की. वहीं पारड़ा सकानी गांव में एक विवाह समारोह में भी भाग लिया.

बेणेश्वर धाम पहुंचने पर भाजपा के बेणेश्वर मंडल अध्यक्ष जयेश शर्मा, संजू तेली, भाजपा मंडल महामंत्री बद्रीलाल और शिव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बलवंत सिंह ने जशोदा बेन का स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने बेणेश्वर धाम के राधा कृष्ण मंदिर और शिव मंदिर में दर्शन करने के साथ पूजा अर्चना की. जशोदा बेन ने मावजी महाराज के म्यूजियम का भी अवलोकन किया और संत मावजी महाराज के ग्रंथों की जानकारी ली. इसके बाद जशोदा बेन बेणेश्वर से पारडा सकानी गांव पहुंची. यहां उन्होंने गुजरात के तेली समाज के प्रमुख गोविन्द तेली के साले की शादी की भाग लेकर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया. इसके बाद गुजरात के लिए रवाना हो गई.

पढ़ें: जशोदा बेन पहुंची अलवर, भगवान जगन्नाथ के किए दर्शन

बता दें कि जशोदा बेन ने कुछ दिन पहले अलवर व चित्तौड़गढ़ का भी दौरा किया था. अलवर में उन्होंने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए थे. जशोदा बेन अलवर के भूरासिद्ध स्थित हनुमान मंदिर पहुंची और हनुमानजी के दर्शन किए. बाद में धोलागढ़ स्थित धोलागढ़ मंदिर में माता की पूजा-अर्चना के लिए रवाना हो गईं. इसी प्रकार एक अन्य दौरे के दौरान जशोदा बेन ने चित्तौड़गढ़ में किला ​स्थित मीरा मंदिर में दर्शन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.