मैहर में रिश्तों का शर्मसार करने वाला मामला, कलयुगी कंस मामा ने शादीशुदा भांजी से किया रेप - maihar police arrest uncle
Uncle Raped Niece In Maiharएमपी के मैहर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक कलयुगी मामा ने अपनी ही भांजी का हवस का शिकार बनाया. पीड़िता की शिकायत पर 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले में इंसानियत और रिश्तों को शर्मसार कर देने वाले मामले का खुलासा हुआ है. यहां एक कलयुगी मामा ने अपनी भांजी की ही अस्मत लूट ली. धमकी देकर मामा भांजी का शारीरिक शोषण करता रहा. भांजी की रिपोर्ट पर मामा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कलयुगी मामा को गिरफ्तार किया है.
भांजी को अकेला पाकर मामा ने किया रेप
पीड़िता ने अपने शिकायती आवेदन में बताया कि 'मामा उसको इस संबंध के बारे में किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देता था. वह उसके साथ लगातार गलत काम करता रहा.' वहीं पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि 'वह शादीशुदा है, लेकिन अपनी बेटी के साथ अपने मायके में माता-पिता के साथ रहती है. आरोपित व्यक्ति उसका चचेरा भाई लगता है. उसका हमेशा घर आना जाना रहता है. जब यह घटना हुई, तब उस समय घर में कोई नहीं था. बेटी घर में अकेली थी. मामा ने अकेला पाकर घर में बेटी के साथ रेप किया.'
जान से मारने की धमकी देता था मामा
पीड़िता ने जानकारी दी कि 'मामा उसको धमकी दिया करता था कि इस संबंध के बारे में किसी को बताया तो वह उसे और उसके पापा-मम्मी को जान से खत्म कर देगा. इस धमकी के साथ वह मेरे साथ लगातार गलत काम करता रहा. मैं काफी डरी रहती थी. अपने घर आने के बाद घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया, फिर भी वह आये दिन मुझे धमकी देता रहा है कि तुमको फिर से मेरी बात माननी पड़ेगी. लिहाजा परेशान होकर घटना के बारे में अपने माता-पिता को बताया.' वहीं जब इस घटना के बारे में पीड़िता की मां को पता चला तो 11 फरवरी को थाने पहुंचकर युवती की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई.
मैहर के पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य व नगर पुलिस अधीक्षक मैहर राजीव पाठक ने थाना प्रभारी अनिमेष द्बिवेदी के नेतृत्व बड़ी कार्रवाई की. शिकायत के बाद 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.