उमरिया।टोकरी में सब्जी बेचने वाली दुर्गा साहू ने सरकारी योजना का लाभ उठाकर अपनी स्थिति सुधार ली है. दुर्गा ने सब्जी नर्सरी प्रबंधन एवं खेती का प्रशिक्षण भारतीय स्टेट बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से प्राप्त किया. इसके बाद सब्जी का व्यवसाय प्रारंभ किया. इस व्यवसाय से उन्हें अब हर माह 10 हजार रुपये तक की आय होने लगी है. दुर्गा साहू जिले के ग्राम कौड़िया की रहने वाली हैं. उनका कहना है कि वह टोकरी में रखकर सब्जी बेचने का कार्य करती थीं. वहीं, पति सब्जी की खेती करते हैं.
आय कम होने से परिवार के सामने आर्थिक समस्या
दुर्गा ने बताया कि उनकी उतनी इनकम नहीं होती थी कि परिवार की जरूरतों को पूरा कर पाते. इस कारण स्वरोजगार को और बढ़ाने के लिए प्रयासरत थीं. उन्होंने बताया कि उन्हें आरसेटी के बारे में आजीविका मिशन के माध्यम से ज्ञात हुआ. इसके बाद सब्जी नर्सरी प्रबंधन एवं खेती का प्रशिक्षण के लिए मार्गदर्शन लिया. सही राय मिलने के बाद उसने वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारतीय स्टेट बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) उमरिया द्वारा आयोजित 10 दिवसीय गैर आवासीय सब्जी नर्सरी प्रबंधन एवं खेती का प्रशिक्षण प्राप्त किया.
ALSO READ: |