उमरिया।एक अक्टूबर से टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. दूर-दूर से पर्यटक बाघों के दीदार के लिए पहुंच रहे हैं. धरने पर बैठीं पूर्व मंत्री मीना सिंह का कहना है"बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलता है, जिसमें जिप्सी भी एक रोजगार का बड़ा माध्यम है, लेकिन रोड से पार्क के अंदर आने जाने वाली जिप्सी का टेंडर इस बार दूसरी कंपनी को मिला है, जिससे जिप्सी का प्रयोग कर रहे लोकल लोगों का रोजगार छिन गया है. इसके बाद प्रबंधन के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया."
स्थानीय लोगों ने लगाया रोजगार छीनने का आरोप
पार्क कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि उनके लिए जिप्सी एक बड़ा रोजगार का साधन था. लेकिन अब वह भी उनसे छिन गया है, जिसे लेकर वो अनशन और प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन में उस समय और खलबली मच गई जब पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक मीना सिंह भी प्रदर्शन कर रहे लोगों का साथ देने लगी. पूर्व मंत्री मीना सिंह का कहना है "वह सरकार के खिलाफ नहीं हैं. वह तो प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ हैं. इसलिए वह लोगों के साथ प्रदर्शन पर उतरी हैं." पूर्व मंत्री ने जमीन पर बैठकर लोगों के साथ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
ये खबरें भी पढ़ें... |