ग्वालियर: ग्वालियर व्यापार मेले में स्पेशल टॉस्क फोर्स जवानों जैसी वर्दी पहनकर रौब जमा रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों पर झूला सेक्टर में राउंड लेने निकले असली पुलिस कर्मियों की नजर पड़ी तो उन्हें शक हो गया. वर्दी पहने दोनों युवकों के साथ एक उनका दोस्त भी था. तीनों को घेरकर पुलिस गोला का मंदिर थाने ले गई. यहां पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों युवक सिक्योरिटी गार्ड हैं. दोस्त के साथ रौब जमाने के लिए एसटीएफ जैसी वर्दी पहनकर आए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
ग्वालियर मेला के झूला सेक्टर में रौब झाड़ रहे थे
दरअसल, ग्वालियर व्यापार मेले में मेला कंट्रोल का स्टाफ राउंड लेने निकला. झूला सेक्टर में अतिवीर शर्मा और रवि शर्मा, जोकि दहेली गांव के रहने वाले हैं, ये दोनों एसटीएफ जैसी वर्दी और वैसे ही जूते पहनकर मेले में घूमते दिखे. इनके साथ सफेद रंग के कपड़े पहने एक युवक शिवम दुबे भी था, जो महलगांव का रहने वाला है. ये तीनों लोग हाथ में वॉकी टॉकी भी लिए थे. पहली नजर में पुलिस कर्मियों ने इन्हें एसटीएफ का जवान समझ लिया. इसलिए तीनों को रोककर पूछा कि उनकी ड्यूटी कहां है. इस पर तीनों सकपका गए. उनसे आईडी कार्ड पूछा तो इन्होंने पल्ला झाड़लिया.
- विग पहनकर बदली पहचान, मैट्रिमोनियल साइट्स पर बनाई दमदार प्रोफाइल, दूल्हा बनकर कइयों से की ठगी
- पन्ना में नगर पालिका टैक्स के नाम पर बड़ी ठगी, घर गिराने का डर दिखाकर वसूले हजारों
दो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, पूछताछ जारी
पुलिस द्वारा कुछ और जानकारी मांगने पर इन फर्जी युवकों ने कुछ भी नहीं बताया. इसके बाद पुलिस तीनों युवकों को मेले में बनाई गई अस्थाई पुलिस चौकी में ले गई. पूछताछ के बाद तीनों को गोला का मंदिर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने अतिवीर शर्मा और रवि शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया. वहीं, तीसरे युवक शिवम दुबे की भूमिका की जांच की जा रही है. पूछताछ के बाद तीसरे युवक शिवम दुबे को पुलिस ने छोड़ दिया है. बताया जाता है कि तीसरा युवक एक बीजेपी नेता का बेटा है. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरजंन शर्मा ने कहा "दो युवकों को पुलिस की ड्रेस पहनकर घूमते हुए पकड़ा गया. इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है."