मैहर: मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिघार ने संघ प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए कहा कि संघ प्रमुख को स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से माफी मांगनी चाहिए. साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार को हिटलरशाही की सरकार बताया. उमंग सिगार शनिवार को मैहर जिले के अल्प प्रवास पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने मैहर मां शारदा देवी के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
- मध्य प्रदेश में अधिकारी पहन लें RSS की चड्ढी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की अफसरों को सलाह
- लाड़ली बहनों के साथ फिर धोखा, उमंग सिंघार बोले-कर्ज लेकर घी पी रही सरकार
- उमंग सिंगार का बयान, किसान खाद के लिए परेशान, लंदन में डायनासोर के अंडे देख रहे मोहन यादव
प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिघार ने कहा "मोहन भागवत जी ने ये बयान दिया कि रामलला जी का मंदिर बना तब देश आजाद हुआ. लेकिन मैं मोहन भागवत जी से पूछना चाहता हूं कि 1947 में देश को मिली आजादी के लिए शहीद हुए लोगों को भूल गए....जो लोग स्वतंत्रता सेनानी थे, क्या उनकी सेवा को वह भूल गए? अगर मोहन भागवत जी ने ऐसा बयान दिया है तो उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार को गाली दी है... उनका अपमान किया है. मैं समझता हूं कि सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी और मोहन भागवत जी को माफ़ी मांगनी चाहिए. इनकी कथनी और करनी, सिर्फ़ एक ही है, टाइम पास करना और सरकार चलाना."