मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से माफी मांगें संघ प्रमुख, जाने उमंग सिंघार ने ऐसा क्यों कहा - CONGRESS UMANG SIGHAR

अल्प प्रवास पर मैहर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिघार ने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत को स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों से माफी मांगनी चाहिए.

LEADER OF OPPOSITION IN MP ASSEMBLY
मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष उमंग सिघार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 19, 2025, 10:56 AM IST

Updated : Jan 19, 2025, 1:54 PM IST

मैहर: मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिघार ने संघ प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए कहा कि संघ प्रमुख को स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से माफी मांगनी चाहिए. साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार को हिटलरशाही की सरकार बताया. उमंग सिगार शनिवार को मैहर जिले के अल्प प्रवास पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने मैहर मां शारदा देवी के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिघार ने कहा "मोहन भागवत जी ने ये बयान दिया कि रामलला जी का मंदिर बना तब देश आजाद हुआ. लेकिन मैं मोहन भागवत जी से पूछना चाहता हूं कि 1947 में देश को मिली आजादी के लिए शहीद हुए लोगों को भूल गए....जो लोग स्वतंत्रता सेनानी थे, क्या उनकी सेवा को वह भूल गए? अगर मोहन भागवत जी ने ऐसा बयान दिया है तो उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार को गाली दी है... उनका अपमान किया है. मैं समझता हूं कि सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी और मोहन भागवत जी को माफ़ी मांगनी चाहिए. इनकी कथनी और करनी, सिर्फ़ एक ही है, टाइम पास करना और सरकार चलाना."

मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष उमंग सिघार (Etv Bharat)

उमंग सिंघार ने कहा, देश में हिटलरशाही की सरकार

वहीं डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला पर निशाना साधते हुए कहा "प्रदेश में जिस प्रकार से सड़कों का हाल है, मैं समझ सकता हूं कि ठेकेदारों को आपका संरक्षण है. इसलिए सड़कें ठीक नहीं हो पा रही हैं और विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. हमने सुना है कि यहां पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल जी का बड़ा बोलबाला है और कई जगह उनका हस्तक्षेप भी है. उनके पास तो स्वास्थ विभाग भी है और यहां के अस्पतालों की स्थित ये है कि यहां पर डॉक्टर नहीं हैं. मैं समझता हूं कि देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जो सरकार है, वह हिटलरशाही की सरकार है."

Last Updated : Jan 19, 2025, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details