छिंदवाड़ा: पेंच नेशनल पार्क में जंगल सफारी का मजा और भारतीय संस्कृति की झलक से देश विदेश के टूरिस्ट को रूबरू कराने के लिए छिंदवाड़ा में ऑफ बीट डेस्टिनेशन की शुरुआत की गई है. जहां पर आपको वाइल्ड लाइफ के नजारों के साथ ही बैलगाड़ी से विलेज टूरिज्म का भी आनंद मिलेगा.
यहां तैयार हुआ है ऑफ बीट डेस्टिनेशन
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा इंडियन ग्रामीण सर्विसेज संस्था के माध्यम से विकसित पर्यटन ग्राम गुमतरा के होम स्टे का लोकार्पण सांसद विवेक बंटी साहू व कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने किया. पूजा-अर्चना, मंत्रोच्चार और शंख ध्वनि के साथ होम स्टे पर्यटकों के लिए खोले गए. पेंच नेशनल पार्क के कोर एरिया के समीप बसे इस खूबसूरत गांव गुमतरा को ऑफ बीट डेस्टिनेशन के रूप में संवारा गया है और यहां छिंदवाड़ा के सबसे सुंदर होम स्टे बनाए गए हैं.
पर्यटकों से अच्छा व्यवहार और खातिरदारी बेहतर
लोकार्पण समारोह में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि, ''आदिवासी संस्कृति को जानने और अपने व्यस्त जीवन से समय निकालकर अब बहुत से पर्यटक यहां आएंगे. इन सभी के साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया जाए, ताकि होम स्टे देश-दुनिया में नाम कमाएं. कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने होम स्टे के महत्व को बताते हुए कहा कि, ''गांव को अपने घर की तरह स्वच्छ रखें. आने वाले समय में हम पर्यटन ग्राम गुमतरा में सारी सुविधाएं देंगे और प्रयास करेंगे कि जमतरा गेट से सफारी की संख्या बढ़े, इसके लिए पूरे गांव को एकजुट होकर पर्यटकों को अच्छी सुविधाएं देनी होंगी. ताकि पर्यटक बार-बार यहां आएं.''
बैलगाड़ी से जंगल सफारी, गांव में खातिरदारी
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित होम स्टे का लोकार्पण करने पहुंचे सांसद और कलेक्टर का स्वागत गांव में ढोल-बाजों के साथ किया गया. दोनों अतिथियों को गांव के प्रवेश द्वार से होम स्टे तक बैलगाड़ी से ले जाया गया. खूबसूरत तरीके से सजी यह बैलगाड़ी पर्यटन एक्टिविटी का हिस्सा है. ऑफ बीट डेस्टिनेशन पर्यटन ग्राम गुमतरा में पर्यटकों को जंगल सफारी, बोटिंग और ट्रेकिंग करवाई जाएगी. पर्यटन समिति का गठन हो चुका है, जिसके 42 सदस्यों में स्थानीय हस्त शिल्प, मूर्तिकार और लोक नृत्य दल को भी जोड़ा गया है.
- 1 घर का सबसे छोटा गांव गुज्जीडोंगरी, कुटिया में आदिवासी खाना, जड़ी बूटी लेने भागते हैं लोग
- पाताल बना जन्नत, 12 गांवों में 5 घंटे का होता है दिन, सरकार नहीं जंगल में इनका है राज
- 'बीबी' और 'दलाल' गांव में आपका स्वागत है, पढ़िए मध्य प्रदेश के अतरंगी नामों की कहानी
ग्रामीण संस्कृति और देशी भोजन परोसा जाएगा
पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद छिंदवाड़ा के नोडल ऑफिसर बलराम राजपूत ने बताया कि, ''शहर की भागम भाग वाली जिंदगी से सुकून पाने के लिए पर्यटक अब गांवों की ओर रुख कर रहे हैं. जिसके चलते लगातार पेंच टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. उसी से लगे बफर जोन में गमतरा में होमस्टे बनाए गए हैं. जहां पर देसी वातावरण में भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई देगी और आने वाले पर्यटकों को बैलगाड़ी से लेकर गांव की संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा.''
''इसके लिए 24 घंटे का किराया ₹3000 निर्धारित किया गया है. जिसमें रहना और डिनर के साथ लंच भी परोसा जाएगा. खाना पूरी तरीके से देशी और मोटे अनाज से बना होगा. सीजन में यहां आने वाले मेहमानों का स्वागत तुअर की फल्ली से करने का फैसला लिया है. उबली हुई तुअर की फल्ली काफी पौष्टिक होती है. इसके साथ होम स्टे संचालक अपने खेतों में सफेद मक्का उगा रहे हैं. जिसकी रोटी देसी टमाटर की खट्टी चटनी के साथ पर्यटकों को परोसी जाएगी.''