नई दिल्ली: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. क्रिकेट के मैदान पर कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. 22 गज की पट्टी पर अक्सर खिलाड़ी धमाल मचाते हुए नजर आते हैं. बल्लेबाज छक्के-चौकों की बरसात करते हैं, तो गेंदबाज विकेट्स की लाइन लगा देते हैं. लेकिन गेंदबाज विकेट लेने के अलावा भी अपनी आग उगलती गेंदों से बल्लेबाजों को बीट करते हैं और लगातार 6 बॉल बिना कोई रन दिए खाली निकालकर मेडन ओवर डालते हैं. तो आज हम आपको क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स को मिलकर सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज
1 - मुथैया मुरलीधरन : श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन अपनी लहराती गेंदों के लिए जाने जाते थे. उनके आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज घुटने टेक देते थे. उन्होंने टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में मिलाकर सबसे ज्यादा मेडन ओवर डाले हैं. मुरलीधरन ने टेस्ट में 1794 और वनडे में 198 मेडन ओवर डाले हैं. उनके नाम टी20 क्रिकेट में कोई भी मेडन ओवर नहीं हैं. उन्होंने 459 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 1992 मेडन ओवर डाले हैं.
2 - शेन वॉर्न : ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत लेग स्पिनर शेन वॉर्न के विश्व क्रिकेट में सभी फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. वॉर्न ने 175 टेस्ट में 1716 और 194 वनडे में 110 मेडन ओवर डाले हैं. ऑस्ट्रेलियाई के महान स्पिनर के नाम 329 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1817 मेडन ओवर दर्ज हैं.
3 - ग्लेन मैक्ग्राथ : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर ग्लेन मैक्ग्राथ हैं. उन्होंने 124 टेस्ट में 1414 और 250 वनडे में 279 ओवर मेडन डाले हैं. उनके नाम 2 टी20 मैचों में भी 1 मेडन ओवर डाला है. उन्होंने कुल 376 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1749 ओवर मेडन डाले हैं.
4 - अनिल कुंबले : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. कुंबले ने 132 टेस्ट में 1576 और 271 वनडे में 109 ओवर मेडन डाले हैं. कुंबले ने 403 इंटरनेशनल मैचों में 1685 मेडन ओवर डाले हैं. इसके साथ ही वो चौथे स्थान पर बने हुए हैं.
5 - शॉन पोलक : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज शॉन पोलक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले पांचवें गेंदबाज है. उन्होंने 108 टेस्ट में 1222 और 303 वनडे में 313 मेडन ओवर डाले हैं. उनके नाम कुल 423 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1536 मेडन ओवर हैं.