नयी दिल्लीः लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अक्सर सफेद टी शर्ट में नजर आते हैं. अब उन्होंने आम लोगों के अधिकारों की वकालत करते हुए रविवार को 'सफेद टी-शर्ट मुहिम' शुरू करने की घोषणा की. केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर गरीबों से मुंह मोड़ने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालकर इस अभियाण की घोषणा की. साथ ही लोगों से इसका हिस्सा बनने का आग्रह किया.
मोदी सरकार पर हमलाः राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डाले वीडियो में बोल रहे हैं, "यदि आप आर्थिक न्याय में विश्वास करते हैं, संपत्ति की बढ़ती असमानताओं का विरोध करते हैं, सामाजिक समानता के लिए लड़ते हैं, सभी प्रकार के भेदभाव को अस्वीकार करते हैं और हमारे देश में शांति एवं स्थिरता के लिए प्रयासरत हैं, तो सफेद टी-शर्ट पहनें और मुहिम में शामिल हों." उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, "सरकार का पूरा ध्यान कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों को और समृद्ध बनाने पर है."
आज मोदी सरकार ने ग़रीब और मेहनतकश वर्ग से अपना मुंह मोड़ लिया है और उन्हें पूरी तरह से उनके हाल पर छोड़ दिया है। सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ़ गिने चुने पूंजीपतियों को ही और समृद्ध करने पर है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 19, 2025
इस वजह से असमानता लगातार बढ़ती जा रही है और खून-पसीने से देश को सींचने वाले श्रमिकों की… pic.twitter.com/RNMcOuAfYF
युवाओं और मजदूर वर्ग से अपीलः राहुल गांधी कहते हैं कि इसके कारण असमानता लगातार बढ़ रही है. अपने खून-पसीने से देश को सींचने वाले श्रमिकों की स्थिति खराब होती जा रही है और वे विभिन्न प्रकार के अन्याय और अत्याचार सहने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि उन्हें न्याय और अधिकार दिलाने के लिए आवाज उठाएं. इसी सोच के साथ 'सफेद टी-शर्ट मुहिम' शुरू करने की बात कही.
Let's Stand Up for Justice & Equality!#WhiteTshirtMovement pic.twitter.com/ITIn0c5Htl
— Congress (@INCIndia) January 19, 2025
क्यों चलाया अभियानः लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने युवाओं और मजदूर वर्ग के लोगों से इस मुहिम में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की. उन्होंने लोगों से इस मुहिम में शामिल होने की अपील करते हुए, इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए एक मोबाइल नंबर और एक वेबसाइट का लिंक भी साझा किया. 'व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट' की वेबसाइट के अनुसार, 'सफेद टी-शर्ट' पार्टी के पांच मार्गदर्शक सिद्धांतों- 'करुणा, एकता, अहिंसा, समानता और सभी के लिए प्रगति' का प्रतीक है.
देश की अर्थव्यवस्था को ताकत देने वालों के लिए सम्मान, सुरक्षा और निष्पक्षता की मांग को मजबूत बनाएं।
— Congress (@INCIndia) January 19, 2025
हमारे साथ आएं और #WhiteTshirtMovement का हिस्सा बनें।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें 👇 https://t.co/hwgM7DOTEV
या 9999812024 पर मिस्ड कॉल दें
जय हिंद… pic.twitter.com/XYAToLsmoe
इसे भी पढ़ेंः 'गांधी परिवार के मुंह में राम और बगल में छुरी...': राहुल गांधी के बयान पर निशिकांत दूबे का तीखा हमला