ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने शुरू किया 'व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट', बोले- 'गरीबों से मुंह मोड़ रही मोदी सरकार' - RAHUL GANDHI

राहुल गांधी ने 'व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट' शुरू किया. मोदी सरकार पर कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों को और समृद्ध बनाने का आरोप लगाया.

rahul gandhi
राहुल गांधी. (फाइल फोटो) (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 19, 2025, 7:53 PM IST

Updated : Jan 19, 2025, 7:59 PM IST

नयी दिल्लीः लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अक्सर सफेद टी शर्ट में नजर आते हैं. अब उन्होंने आम लोगों के अधिकारों की वकालत करते हुए रविवार को 'सफेद टी-शर्ट मुहिम' शुरू करने की घोषणा की. केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर गरीबों से मुंह मोड़ने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालकर इस अभियाण की घोषणा की. साथ ही लोगों से इसका हिस्सा बनने का आग्रह किया.

मोदी सरकार पर हमलाः राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डाले वीडियो में बोल रहे हैं, "यदि आप आर्थिक न्याय में विश्वास करते हैं, संपत्ति की बढ़ती असमानताओं का विरोध करते हैं, सामाजिक समानता के लिए लड़ते हैं, सभी प्रकार के भेदभाव को अस्वीकार करते हैं और हमारे देश में शांति एवं स्थिरता के लिए प्रयासरत हैं, तो सफेद टी-शर्ट पहनें और मुहिम में शामिल हों." उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, "सरकार का पूरा ध्यान कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों को और समृद्ध बनाने पर है."

युवाओं और मजदूर वर्ग से अपीलः राहुल गांधी कहते हैं कि इसके कारण असमानता लगातार बढ़ रही है. अपने खून-पसीने से देश को सींचने वाले श्रमिकों की स्थिति खराब होती जा रही है और वे विभिन्न प्रकार के अन्याय और अत्याचार सहने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि उन्हें न्याय और अधिकार दिलाने के लिए आवाज उठाएं. इसी सोच के साथ 'सफेद टी-शर्ट मुहिम' शुरू करने की बात कही.

क्यों चलाया अभियानः लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने युवाओं और मजदूर वर्ग के लोगों से इस मुहिम में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की. उन्होंने लोगों से इस मुहिम में शामिल होने की अपील करते हुए, इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए एक मोबाइल नंबर और एक वेबसाइट का लिंक भी साझा किया. 'व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट' की वेबसाइट के अनुसार, 'सफेद टी-शर्ट' पार्टी के पांच मार्गदर्शक सिद्धांतों- 'करुणा, एकता, अहिंसा, समानता और सभी के लिए प्रगति' का प्रतीक है.

इसे भी पढ़ेंः 'गांधी परिवार के मुंह में राम और बगल में छुरी...': राहुल गांधी के बयान पर निशिकांत दूबे का तीखा हमला

नयी दिल्लीः लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अक्सर सफेद टी शर्ट में नजर आते हैं. अब उन्होंने आम लोगों के अधिकारों की वकालत करते हुए रविवार को 'सफेद टी-शर्ट मुहिम' शुरू करने की घोषणा की. केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर गरीबों से मुंह मोड़ने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालकर इस अभियाण की घोषणा की. साथ ही लोगों से इसका हिस्सा बनने का आग्रह किया.

मोदी सरकार पर हमलाः राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डाले वीडियो में बोल रहे हैं, "यदि आप आर्थिक न्याय में विश्वास करते हैं, संपत्ति की बढ़ती असमानताओं का विरोध करते हैं, सामाजिक समानता के लिए लड़ते हैं, सभी प्रकार के भेदभाव को अस्वीकार करते हैं और हमारे देश में शांति एवं स्थिरता के लिए प्रयासरत हैं, तो सफेद टी-शर्ट पहनें और मुहिम में शामिल हों." उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, "सरकार का पूरा ध्यान कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों को और समृद्ध बनाने पर है."

युवाओं और मजदूर वर्ग से अपीलः राहुल गांधी कहते हैं कि इसके कारण असमानता लगातार बढ़ रही है. अपने खून-पसीने से देश को सींचने वाले श्रमिकों की स्थिति खराब होती जा रही है और वे विभिन्न प्रकार के अन्याय और अत्याचार सहने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि उन्हें न्याय और अधिकार दिलाने के लिए आवाज उठाएं. इसी सोच के साथ 'सफेद टी-शर्ट मुहिम' शुरू करने की बात कही.

क्यों चलाया अभियानः लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने युवाओं और मजदूर वर्ग के लोगों से इस मुहिम में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की. उन्होंने लोगों से इस मुहिम में शामिल होने की अपील करते हुए, इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए एक मोबाइल नंबर और एक वेबसाइट का लिंक भी साझा किया. 'व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट' की वेबसाइट के अनुसार, 'सफेद टी-शर्ट' पार्टी के पांच मार्गदर्शक सिद्धांतों- 'करुणा, एकता, अहिंसा, समानता और सभी के लिए प्रगति' का प्रतीक है.

इसे भी पढ़ेंः 'गांधी परिवार के मुंह में राम और बगल में छुरी...': राहुल गांधी के बयान पर निशिकांत दूबे का तीखा हमला

Last Updated : Jan 19, 2025, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.