ETV Bharat / state

बालाघाट की पल्लवी ने बनाई शानदार डिवाइस, ऐसे पता चल जाएगा शुगर लेवल, पीएम ने की तारीफ - BALAGHAT DIABETES MEASURING DEVICE

बालाघाट की छात्रा पल्लवी ऐड़े ने बनाया नॉन इनवेसिव ब्लड ग्लूकोज मेजरिंग डिवाइस. इससे बिना ब्लड निकाले शुगर लेवल चेक किया जा सकता है.

BALAGHAT DIABETES MEASURING DEVICE
लांजी के बेटी ने शुगर लेवल जांचने का बनाया अनोखा डिवाइस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 19, 2025, 5:21 PM IST

बालाघाट: मध्य प्रदेश की बेटी ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है, जिसमें शरीर से बिना ब्लड निकाले शुगर लेवल की जांच की जा सकती है. प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, बालाघाट की छात्रा पल्लवी किशोर ऐड़े ने इस प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन पीएम मोदी के समक्ष भी किया. जिसमें पीएम मोदी ने इस डिवाइस की विशेष जानकारी ली और पल्लवी की खूब तारीफ की. पल्लवी के प्रोफेसर ने बताया कि इस डिवाइस को मास्क के साथ लगाकर रियल टाइम ग्लूकोज लेवल का मॉनिटरिंग कर सकते हैं.

पल्लवी ने बनाया ग्लूकोज मेजरिंग डिवाइस

बालाघाट जिले अंतर्गत लांजी की रहने वाली पल्लवी ऐड़े ने नॉन इनवेसिव ब्लड ग्लूकोज मेजरिंग डिवाइस बनाया है. राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भारत मंडपम, दिल्ली में आयोजित विज्ञान मेला में पल्लवी ने अपने इनोवेशन का प्रजेंटेशन दिया. उन्होंने कहा "ये जर्नी युवा महोत्सव से शुरू हुई थी. हमने सबसे पहले इसे डिस्टिक लेवल पर प्रजेंट किया था. जिसमें काफी प्रोत्साहन मिला. जिसके बाद आगे भी डिवाइस को प्रेजेंट करने का मौका मिला और पीएम मोदी के समक्ष भी प्रेजेंट करने का अवसर प्राप्त हुआ."

बिना ब्लड निकाले शुगर लेवल की होगी जांच (ETV Bharat)

प्रधानमंत्री ने पल्लवी की बातों को गौर से सुना और उपकरण के बारे में बात की. पल्लवी ने कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी ने डिवाइस के बारे में पूछा. जिसका जवाब देते हुए पूरी प्रक्रिया को हमने बताई. ये डिवाइस डायबिटीज पेशेंट के लिए बनाई है. जिसमें पेशेंट के ब्रीदिंग की मदद से ग्लूकोज लेवल का पता चलता है."

SUGAR LEVEL CHECKING DEVICE
पल्लवी ऐड़े ने बनाया नॉन इनवेसिव ब्लड ग्लूकोज मेजरिंग डिवाइस (ETV Bharat)

पल्लवी को मिल रही खूब बधाइयां

पल्लवी ऐड़े की इस उपलब्धि ने मध्य प्रदेश और बालाघाट का नाम रोशन किया है. पल्लवी और उसके माता-पिता को सोशल मीडिया पर खूब बधाईयां मिल रही है. पल्लवी ने बताया कि सहायक प्राध्यापक डॉ. दुर्गेश एम अगासे के मार्गदर्शन में ये सफलता मिली है. इसके अलावा अपने इस सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है. पल्लवी आगे चलकर प्रोफेसर बनना चाहती है.

बालाघाट: मध्य प्रदेश की बेटी ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है, जिसमें शरीर से बिना ब्लड निकाले शुगर लेवल की जांच की जा सकती है. प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, बालाघाट की छात्रा पल्लवी किशोर ऐड़े ने इस प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन पीएम मोदी के समक्ष भी किया. जिसमें पीएम मोदी ने इस डिवाइस की विशेष जानकारी ली और पल्लवी की खूब तारीफ की. पल्लवी के प्रोफेसर ने बताया कि इस डिवाइस को मास्क के साथ लगाकर रियल टाइम ग्लूकोज लेवल का मॉनिटरिंग कर सकते हैं.

पल्लवी ने बनाया ग्लूकोज मेजरिंग डिवाइस

बालाघाट जिले अंतर्गत लांजी की रहने वाली पल्लवी ऐड़े ने नॉन इनवेसिव ब्लड ग्लूकोज मेजरिंग डिवाइस बनाया है. राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भारत मंडपम, दिल्ली में आयोजित विज्ञान मेला में पल्लवी ने अपने इनोवेशन का प्रजेंटेशन दिया. उन्होंने कहा "ये जर्नी युवा महोत्सव से शुरू हुई थी. हमने सबसे पहले इसे डिस्टिक लेवल पर प्रजेंट किया था. जिसमें काफी प्रोत्साहन मिला. जिसके बाद आगे भी डिवाइस को प्रेजेंट करने का मौका मिला और पीएम मोदी के समक्ष भी प्रेजेंट करने का अवसर प्राप्त हुआ."

बिना ब्लड निकाले शुगर लेवल की होगी जांच (ETV Bharat)

प्रधानमंत्री ने पल्लवी की बातों को गौर से सुना और उपकरण के बारे में बात की. पल्लवी ने कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी ने डिवाइस के बारे में पूछा. जिसका जवाब देते हुए पूरी प्रक्रिया को हमने बताई. ये डिवाइस डायबिटीज पेशेंट के लिए बनाई है. जिसमें पेशेंट के ब्रीदिंग की मदद से ग्लूकोज लेवल का पता चलता है."

SUGAR LEVEL CHECKING DEVICE
पल्लवी ऐड़े ने बनाया नॉन इनवेसिव ब्लड ग्लूकोज मेजरिंग डिवाइस (ETV Bharat)

पल्लवी को मिल रही खूब बधाइयां

पल्लवी ऐड़े की इस उपलब्धि ने मध्य प्रदेश और बालाघाट का नाम रोशन किया है. पल्लवी और उसके माता-पिता को सोशल मीडिया पर खूब बधाईयां मिल रही है. पल्लवी ने बताया कि सहायक प्राध्यापक डॉ. दुर्गेश एम अगासे के मार्गदर्शन में ये सफलता मिली है. इसके अलावा अपने इस सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है. पल्लवी आगे चलकर प्रोफेसर बनना चाहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.