ETV Bharat / state

आगर में नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, 19 घायल - ROAD ACCIDENT INDORE KOTA HIGHWAY

मध्य प्रदेश के आगर जिले में इंदौर-कोटा नेशनल हाईवे पर भीषण टक्कर, पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर घायलों को पहुंचाया हॉस्पिटल.

Indore Kota Highway accident
सड़क दुर्घटना में 19 लोग घायल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 19, 2025, 3:39 PM IST

आगर: इंदौर-कोटा नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गया, बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जानकारी के अनुसार बस इंदौर जा रही थी, तभी यह हादसा सुसनेर के करीब गणेशपुरा जोड़ में हुआ.

बस में दबे बच्चे को पुलिस ने निकाला सुरक्षित

जानकारी के अनुसार हादसा अज्ञात वाहन और बस में टक्कर होने के कारण हुई है. हादसे में घायल 17 लोगों को सुसनेर के सिविल में भर्ती कराया गया है. जबकि दो गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इस हादसे में एक डेढ़ साल के बच्चे और उनके पिता बस के नीचे दब गए थे, जिसे सुसनेर पुलिस ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला है.

आगर में बस का एक्सीडेंट (ETV Bharat)

बस में 30 लोग थे सवार

दुर्घटना की सूचना मिलने पर सुसनेर एसडीओपी देवनारायण यादव, तहसीलदार और टीआई सहित सुसनेर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया. दुर्घटनाग्रस्त बस में लगभग 30 लोग सवार थे. घटना के बाद एसपी विनोद कुमार सिंह ने भी दुर्घटनास्थल का मुआयना किया. मामले में जानकारी देते हुए सुसनेर एसडीएम सर्वेश यादव ने कहा, " दुर्घटनाग्रस्त बस में करीब 30 लोग सवार थे. जिसमें से 19 लोग घायल हुए हैं, दो की हालत गंभीर है. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है."

आगर: इंदौर-कोटा नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गया, बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जानकारी के अनुसार बस इंदौर जा रही थी, तभी यह हादसा सुसनेर के करीब गणेशपुरा जोड़ में हुआ.

बस में दबे बच्चे को पुलिस ने निकाला सुरक्षित

जानकारी के अनुसार हादसा अज्ञात वाहन और बस में टक्कर होने के कारण हुई है. हादसे में घायल 17 लोगों को सुसनेर के सिविल में भर्ती कराया गया है. जबकि दो गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इस हादसे में एक डेढ़ साल के बच्चे और उनके पिता बस के नीचे दब गए थे, जिसे सुसनेर पुलिस ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला है.

आगर में बस का एक्सीडेंट (ETV Bharat)

बस में 30 लोग थे सवार

दुर्घटना की सूचना मिलने पर सुसनेर एसडीओपी देवनारायण यादव, तहसीलदार और टीआई सहित सुसनेर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया. दुर्घटनाग्रस्त बस में लगभग 30 लोग सवार थे. घटना के बाद एसपी विनोद कुमार सिंह ने भी दुर्घटनास्थल का मुआयना किया. मामले में जानकारी देते हुए सुसनेर एसडीएम सर्वेश यादव ने कहा, " दुर्घटनाग्रस्त बस में करीब 30 लोग सवार थे. जिसमें से 19 लोग घायल हुए हैं, दो की हालत गंभीर है. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.