ETV Bharat / state

चल रही थी शादी की रस्में, अचानक दुल्हन की गोद में गिरा दूल्हा, हार्ट अटैक से मौत - SAGAR GROOM HEART ATTACK

मध्य प्रदेश के सागर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई.रस्मों के दौरान दूल्हा अचानक दुल्हन की गोद में गिरा और मौत हो गई.

SAGAR GROOM HEART ATTACK
सागर में दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 19, 2025, 3:54 PM IST

सागर: चारों तरफ खुशियों का माहौल था, मंडप में शादी की रस्में चल रही थी और पांव पखारने की रस्म के साथ विदाई की तैयारी चल रही थी, लेकिन किस्मत को शायद ये मंजूर नहीं था. शादी में पांव पखारने की रस्म के दौरान मंडप में बैठा दूल्हा अचानक बेहोश होकर दुल्हन की गोद में गिर गया, तो शादी के घर में चीख पुकार मच गयी. लोग तत्काल दूल्हे को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डाक्टर ने दूल्हे को मृत घोषित कर दिया. शादी की खुशियां मातम में बदल गयी. परिजनों पर ऐसा दुख का पहाड़ टूटा कि दुल्हन की विदाई की जगह बेटे का अंतिम संस्कार करना पड़ा.

पैर पखारने की रस्म के दौरान हादसा

मामला सागर शहर के गोपालगंज थाना के तिली रोड स्थित एक मैरिज गार्डन का है. जहां पर जैसीनगर निवासी मेडिकल संचालक हर्षित चौबे नाम की युवक की शादी की आखिरी रस्म में चल रही थी, लेकिन शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गई. मेडिकल संचालक हर्षित चौबे की सागर निवासी युवती से शादी हो रही थी. रात भर चली शादी की रस्मों के बाद सुबह पांव पखारने की रस्म चल रही थी. इसी दौरान हर्षित अचानक बेहोश हो गया और बगल में बैठी अपनी दुल्हन की गोद में गिर गया.

अचानक से शादी के माहौल में अफरा-तफरी मच गई और बेहोश हो गई. दूल्हे को शादी में मौजूद लोग बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद दूल्हे को मृत घोषित कर दिया और हार्ट अटैक से मौत की संभावना जताई.

सागर में मेडिकल चलाता था युवक

मृतक युवक हर्षित चौबे के पिता ओम प्रकाश चौबे ने बताया कि "उनके बेटे हर्षित की उम्र 28 साल थी और हम लोग जैसीनगर के रहने वाले हैं. पिछले दिनों हर्षित चौबे की शादी सागर के श्री राम कॉलोनी में तय हुई थी. शुक्रवार 17 जनवरी की शादी थी. जो तिली रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में हो रही थी. रात भर शादी की रस्में आराम से चली, लेकिन पैर पखारने की रस्म के दौरान अचानक हर्षित की तबीयत बिगड़ गई और वह मंडप में ही बेहोश होकर बगल में बैठी दुल्हन की गोद में गिर गया. हम लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक हर्षित दम तोड़ चुका था. आनन फानन में हम लोग उसको बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

शादी के दौरान उसने अपने दोस्तों को सीने में दर्द की शिकायत की थी. डॉक्टर ने भी हार्ट अटैक से मौत की संभावना जताई है. हर्षित के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया. जब वह दूल्हे बने अपने मृत बेटे को अपने गृह नगर जैसी नगर लेकर पहुंचे और उसी दिन उन्हें बेटे का अंतिम संस्कार करना पड़ा."

सागर: चारों तरफ खुशियों का माहौल था, मंडप में शादी की रस्में चल रही थी और पांव पखारने की रस्म के साथ विदाई की तैयारी चल रही थी, लेकिन किस्मत को शायद ये मंजूर नहीं था. शादी में पांव पखारने की रस्म के दौरान मंडप में बैठा दूल्हा अचानक बेहोश होकर दुल्हन की गोद में गिर गया, तो शादी के घर में चीख पुकार मच गयी. लोग तत्काल दूल्हे को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डाक्टर ने दूल्हे को मृत घोषित कर दिया. शादी की खुशियां मातम में बदल गयी. परिजनों पर ऐसा दुख का पहाड़ टूटा कि दुल्हन की विदाई की जगह बेटे का अंतिम संस्कार करना पड़ा.

पैर पखारने की रस्म के दौरान हादसा

मामला सागर शहर के गोपालगंज थाना के तिली रोड स्थित एक मैरिज गार्डन का है. जहां पर जैसीनगर निवासी मेडिकल संचालक हर्षित चौबे नाम की युवक की शादी की आखिरी रस्म में चल रही थी, लेकिन शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गई. मेडिकल संचालक हर्षित चौबे की सागर निवासी युवती से शादी हो रही थी. रात भर चली शादी की रस्मों के बाद सुबह पांव पखारने की रस्म चल रही थी. इसी दौरान हर्षित अचानक बेहोश हो गया और बगल में बैठी अपनी दुल्हन की गोद में गिर गया.

अचानक से शादी के माहौल में अफरा-तफरी मच गई और बेहोश हो गई. दूल्हे को शादी में मौजूद लोग बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद दूल्हे को मृत घोषित कर दिया और हार्ट अटैक से मौत की संभावना जताई.

सागर में मेडिकल चलाता था युवक

मृतक युवक हर्षित चौबे के पिता ओम प्रकाश चौबे ने बताया कि "उनके बेटे हर्षित की उम्र 28 साल थी और हम लोग जैसीनगर के रहने वाले हैं. पिछले दिनों हर्षित चौबे की शादी सागर के श्री राम कॉलोनी में तय हुई थी. शुक्रवार 17 जनवरी की शादी थी. जो तिली रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में हो रही थी. रात भर शादी की रस्में आराम से चली, लेकिन पैर पखारने की रस्म के दौरान अचानक हर्षित की तबीयत बिगड़ गई और वह मंडप में ही बेहोश होकर बगल में बैठी दुल्हन की गोद में गिर गया. हम लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक हर्षित दम तोड़ चुका था. आनन फानन में हम लोग उसको बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

शादी के दौरान उसने अपने दोस्तों को सीने में दर्द की शिकायत की थी. डॉक्टर ने भी हार्ट अटैक से मौत की संभावना जताई है. हर्षित के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया. जब वह दूल्हे बने अपने मृत बेटे को अपने गृह नगर जैसी नगर लेकर पहुंचे और उसी दिन उन्हें बेटे का अंतिम संस्कार करना पड़ा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.