झांसी : महाकुंभ के स्नान में शामिल होने झांसी पहुंचीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अखिलेश और केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिन्होंने कार सेवकों पर गोलियां चलवायीं हों वह कुंभ की आस्था को क्या समझेंगे मीडिया से चर्चा के बाद वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस से प्रयागराज के लिए रवाना होगीं.
उमा भारती ने कहा अमृत की बेला है महाकुंभ :मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि झांसी से प्रयागराज जाना उनको सरल पड़ता है. इसलिए वह झांसी पहुंची है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद के कुंभ पर दिए बयान का जवाब देते हुए, उन्होंने कहा कि महाकुंभ अमृत की बेला है. जिनको जीवन का अमृत प्राप्त करना होता है वह कुंभ में स्नान के लिए जाते हैं. पाप धोने के लिए तो मनुष्य घर में बैठे बैठ भी प्रायश्चित कर लेता है इसलिए जो लोग वहां जा रहे हैं वो भगवान की भक्ति का अमृत प्राप्त करने के लिए जा रहे हैं.
कुंभ पर सवाल उठाने वालों के लिए उनको कुछ नहीं कहना है. आस्था रखने वाले करोड़ों लोग जो कुंभ में जा रहे हैं ऐसे बयान देकर उनका अपमान किया जा रहा है और इसी कारण से इन लोगों की दुर्दशा हुई है. जिसको ये लोग आज भुगत रहे है. जिन लोगों ने और उनकी पार्टी ने कार सेवकों पर गोलियां चलाकर उनकी हत्या की हो ऐसे लोग भी संसार में होते हैं यदि ऐसे लोग न हों तो सृष्टि का संतुलन बिगड़ जाएगा. इसलिए ऐसे लोगों का होना भी जरूरी है.