पांच दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर उमा भारती श्रीनगर: पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेत्री उमा भारती उत्तराखंड दौरे पर देवप्रयाग पहुंची हैं. उमा भारती पांच दिवसीय प्रवास में गंगा से जुड़े विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कार्यों में हिस्सा लेंगी. इसके साथ ही वे यहां के मंदिरों में दर्शन भी करेंगी.
सोमवार को उमा भारती देवप्रयाग स्थित भगवान रघुनाथ मन्दिर पहुंची. यहां उन्होंने भगवान राम के दर्शन कर पूजन किया. इसके बाद भागीरथी अलकनंदा संगम स्थल पर पुरोहितों के साथ मां गंगा का पूजन कर गंगा यज्ञ की शुरुआत की. पांच दिवसीय प्रवास में हर शाम वह गंगा आरती भी करेंगी. इससे पूर्व बीती रविवार शाम वह पांच दिवसीय प्रवास के लिए केंद्रीय संस्कृत विश्व विद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर पहुंची. कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी, निदेशक प्रो पीवीबी सुब्रम्हण्यम , प्रो चंद्रकला आर कोंडी सहित प्राध्यापकों व छात्र छात्राओं ने स्वस्ति वाचन से उनका स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने परिसर व यहां के पठन पाठन की जानकारी ली.
देवप्रयाग संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी ने भागीरथी और अलकनंदा के संगम पर मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती से भेंट कर उन्हें अविरल गंगा अभियान की सफलता की शुभकामनाएं दीं. कुलपति ने गंगा स्नान कर उमा भारती से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया. प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी से बातचीत में उमा भारती ने बताया उन्होंने गंगा की अविरलता और निर्मलता का कार्य शुरू किया. इसमें कुछ कार्य शेष हैं. उन्होंने इसे पूरा करने का संकल्प लिया है. इसके लिए वे उत्तराखंड के तीर्थस्थलों की निजी यात्रा पर हैं. वे पांचों प्रयागों पर विशेष पूजा-अर्चना कर रही हैं. इसका आरंभ देवप्रयाग से किया गया है. प्रो. वरखेड़ी ने इसके लिए उमा भारती को शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की. उमा भारती ने बताया उन्होंने राजनीति से संन्यास ले लिया है. इसलिए उन्होंने लोक सभा चुनाव का टिकट नहीं लिया. उन्होंने बताया वे अब गंगा की अविरलता के लिए कार्य करेंगी.
पढ़ें-Uma On Women Reservation Bill: उमा भारती का राग, महिला ओबीसी आरक्षण को लागू कराकर ही दम लेंगे, समाज को याद दिलाया किसान आंदोलन