देहरादून:उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से सीवरेज का काम कर रहे पेयजल निगम को पत्र भेजा है. यह पत्र विकास कार्यों को करने के दौरान पर्यावरण संरक्षण के लिए निर्माण एजेंसी को ध्यान दिलाने से जुड़ा है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने समाजसेवी अजय कुमार की शिकायत पर यह कदम उठाया है. खास बात ये है कि अजय कुमार ने मानवाधिकार आयोग में भी इसकी शिकायत की है, जिसका संज्ञान आयोग ने भी लिया है.
दरअसल, देहरादून में पर्यावरण प्रदूषण खराब स्थिति तक पहुंच गया है. कुछ दिन पहले तक देहरादून की आबोहवा खतरनाक स्तर पर पहुंच गई थी, लेकिन बाद में इसमें कुछ सुधार देखने को मिला. दीपावली के बाद तो राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) कुछ जगह पर 300 पार कर गया था. हालांकि, अब भी इसका स्तर 100 से पार है, जो खराब की श्रेणी में आता है.
वैसे तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) की तरफ से पर्यावरण प्रदूषण को लेकर तमाम इंडस्ट्री को नोटिस जारी होते रहे हैं, लेकिन विकास कार्यों के दौरान पर्यावरण की अनदेखी के लिए कोई खास कदम पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की तरफ से नहीं उठाए गए. ऐसे में अब समाजसेवी अजय कुमार ने इस और बोर्ड का ध्यान खींचा है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए समाजसेवी अजय कुमार ने कहा कि उनकी ओर से पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में दूधली मोथरोवाला क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़क से हो रहे प्रदूषण की शिकायत की गई थी. जिसका संज्ञान लेते हुए पेयजल निगम को प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की तरफ से पत्र भेजा गया है. ताकि, निर्माण एजेंसी काम करते समय पर्यावरण प्रदूषण के उपाय पर भी काम कर सकें.