मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में विक्रम उत्सव का शुभारंभ, पहले दिन कन्हैया मित्तल के भजनों की धूम - cm mohan yadav praise

Ujjain Vikram Utsav : उज्जैन में विक्रम उत्सव का शुभारंभ भक्तिमय माहौल में हुआ. पहले दिन मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

Ujjain Vikram Utsav
उज्जैन में विक्रम उत्सव का शुभारंभ कन्हैया मित्तल के भजनों की धूम

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 4:39 PM IST

उज्जैन।शुक्रवार रात उज्जैन में विक्रम उत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया. इस दौरान भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अपनी प्रस्तुति. इससे पहले मुख्यमंत्री ने विक्रम व्यापार मेला कॉन्क्लेव का शुभारंभ भी किया. मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. उम्मीद है कि इसमें कई कंपनियों के साथ मध्यप्रदेश सरकार एमओयू करेगी. हजारों करोड़ों का निवेश मध्यप्रदेश में होने की संभावना है.

उज्जैन में एक माह से ज्यादा चलेगा विक्रम उत्सव

गौरतलब है कि उज्जैन में 1 मार्च से लेकर 9 अप्रैल तक विक्रम उत्सव मनाया जाएगा. इसमें रोजाना अलग-अलग तरह की प्रस्तुतियां दी जाएंगी. पहले दिन प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल द्वारा प्रस्तुति दी गई. भजन सुनने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी कार्यक्रम में पहुंचे. मुख्यमंत्री भी भजन सुनने पहुंचे. जैसे ही मोहन यादव मंच की ओर बढ़े तो कन्हैया मित्तल ने भजन गया "सुनते ही दौड़े चले आए मोहन लगाया सुदामा को गले से मोहन." इसके बाद गाया "जो राम को लाए हैं, अब उनको लाएंगे."

ALSO READ:

महाकाल की नगरी में दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, एमपी में 1 लाख करोड़ तक का निवेश कर सकते हैं इन्वेस्टर्स

MP में 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा अदाणी समूह, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में प्रणव अदाणी का बड़ा ऐलान

भजन गायक कन्हैया मित्तल के भजनों पर झूमे शहरवासी

उज्जैन सीएम डॉ.यादव ने भजन गायक कन्हैया मित्तल को बधाई देते हुए कहा "उनके भजनों ने शरीर में जोश और ऊर्जा का संचार होता है. आपने शिप्रा के किनारे आकर भजन सुनाए, इसके लिए आपको बधाई." मुख्यमंत्री ने भजन गायक मित्तल का पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. इसके पूर्व दिल्ली के संतोष नायक के दल ने ओम नम: शिवाय शास्त्रीय नृत्य, मुंबई के केजी हुपर ग्रुप ने हनुमान चालीसा एवं शिव महादेव स्तुति सहित पेश की. स्थानीय कलाकारों ने डमरू वादन प्रस्तुत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details