उज्जैन। जिले की घटिया तहसील के ग्राम टीबूखेड़ा में संचालित क्वाड्रा यूनाइटेड एलएलपी टायर रिनोवेट फ़ैक्ट्री में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया. आग इतनी भयंकर थी कि उसने निकलने वाला धुआं दूर तक फैला था. सूचना पर कायथा थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. फैक्ट्री में रखे टायर व अन्य सामग्री जल गई है. घटनास्थल पर एसडीएम राजाराम करजरे मौजूद थे.
बॉयलर फटने से फैक्ट्री में लगी आग
उज्जैन के घट्टिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत टायर फैक्ट्री में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. यह टायर फैक्ट्री शब्बीर हुसैन नामक शख्स की है. इस फैक्ट्री में टायर से कलर बनाने का काम होता था. आग लगने से फैक्ट्री में रखे 10 टन टायर और मशीन जलकर खाक हो गई. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. आगजनी के चलते लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि काम के दौरान बॉयलर फटने से फैक्ट्री में आग लगी थी. इस घटना में कुछ कर्मचारियों के घायल होने की भी बात कही जा रही है.
यहां पढ़ें... |