मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लहसुन को लेकर दो परिवारों में खूनी जंग, गोली चलने से एक की मौत, एक घायल - लहसुन के लिए गोली चली

One killed in fight over garlic : लहसुन के आसमान छूते दामों ने उसे सोना बना दिया, वहीं अब लहसुन की लड़ाई में 2 लोगों को गोली मार दी गई, जिसमें एक की मौत हो गई.

One killed in fight over garlic two shot in ujjain
लहसुन को लेकर हत्या

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 8:53 AM IST

Updated : Mar 1, 2024, 8:58 AM IST

लहसुन को लेकर दो परिवारों में खूनी जंग

उज्जैन. हाल ही में लहसुन के बढ़े हुए दाम (high garlic prices) भले ही किसानों के लिए अच्छी बात हो, लेकिन उसकी देखभाल के लिए सीसीटीवी कैमरे और बंदूक के साए में चौकीदारी तक हो रही है. हद तो तब हो गई जब उज्जैन (ujjain,mp) से 35 किलोमीटर दूर घटिया तहसील के रुदाहेड़ा गांव में लहसुन को लेकर दो परिवारों के बीच गोलियां चल गईं, इसमें एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है.

लहसुन पर हार्वेस्टर चढ़ाने से शुरू हुआ विवाद

दरअसल, रुदाहेड़ा गांव में एक खेत राजपूत परिवार का तो पड़ोस में मीणा परिवार का खेत है. राजपूत परिवार ने लहसुन की बड़ी खेप अपने खेत में सूखने के लिए रखी थी. इसी बीच मीणा परिवार ने गेंहू कटवाने के लिए वहां से अपना हार्वेस्टर निकाल लिया, जिसमें लहसुन की खेप तबाह हो गई और इसी के साथ दोनों परिवार में खूनी जंग छिड़ गई. इसी बीच राजपूत परिवार की ओर से गोली चली, जिसमें मीणा परिवार के एक युवक की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया.

गर्दन पर गोली लगने से एक की मौत

पुलिस के मुताबिक रुदाहेड़ा गांव में ये विवाद लहसुन पर हार्वेस्टर चढ़ाने से शुरू हुआ. विवाद में राजपूत परिवार की ओर से मोकम सिंह, अर्जुनसिंह, लक्ष्मण सिंह, राजेन्द्र, महेन्द्र और लाखन आए और मीणा परिवार की ओर से मुकुट मीणा और प्रवीण वहां पहुंचे. मामला बढ़ता देख मोकम सिंह ने बंदूक निकालकर गोली चला दी, जिससे गोली प्रवीण की गर्दन में लगी जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं हमले में उसका चाचा मुकुट मीणा भी गोली लगने से घायल हो गया. इस पूरी घटना में मुख्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Read more -

सोना बना लहसुन, नीलामी अब सरकारी संरक्षण में, आसमान छूती कीमतों के बीच कोर्ट का फैसला

एबी रोड पर लहसुन से भरा पिकअप लूटने वाले 11 बदमाश गिरफ्तार, 4 बदमाश अभी फरार

प्रवीण ने रास्ते में तोड़ा दम

पुलिस ने बताया कि गोली लगने पर घायल प्रवीण और मुकुट को निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने मामले को लेकर कहा, '6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी मोकम सिंह राजपूत को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.'

Last Updated : Mar 1, 2024, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details