उज्जैन. हाल ही में लहसुन के बढ़े हुए दाम (high garlic prices) भले ही किसानों के लिए अच्छी बात हो, लेकिन उसकी देखभाल के लिए सीसीटीवी कैमरे और बंदूक के साए में चौकीदारी तक हो रही है. हद तो तब हो गई जब उज्जैन (ujjain,mp) से 35 किलोमीटर दूर घटिया तहसील के रुदाहेड़ा गांव में लहसुन को लेकर दो परिवारों के बीच गोलियां चल गईं, इसमें एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है.
लहसुन पर हार्वेस्टर चढ़ाने से शुरू हुआ विवाद
दरअसल, रुदाहेड़ा गांव में एक खेत राजपूत परिवार का तो पड़ोस में मीणा परिवार का खेत है. राजपूत परिवार ने लहसुन की बड़ी खेप अपने खेत में सूखने के लिए रखी थी. इसी बीच मीणा परिवार ने गेंहू कटवाने के लिए वहां से अपना हार्वेस्टर निकाल लिया, जिसमें लहसुन की खेप तबाह हो गई और इसी के साथ दोनों परिवार में खूनी जंग छिड़ गई. इसी बीच राजपूत परिवार की ओर से गोली चली, जिसमें मीणा परिवार के एक युवक की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया.
गर्दन पर गोली लगने से एक की मौत
पुलिस के मुताबिक रुदाहेड़ा गांव में ये विवाद लहसुन पर हार्वेस्टर चढ़ाने से शुरू हुआ. विवाद में राजपूत परिवार की ओर से मोकम सिंह, अर्जुनसिंह, लक्ष्मण सिंह, राजेन्द्र, महेन्द्र और लाखन आए और मीणा परिवार की ओर से मुकुट मीणा और प्रवीण वहां पहुंचे. मामला बढ़ता देख मोकम सिंह ने बंदूक निकालकर गोली चला दी, जिससे गोली प्रवीण की गर्दन में लगी जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं हमले में उसका चाचा मुकुट मीणा भी गोली लगने से घायल हो गया. इस पूरी घटना में मुख्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.