उज्जैन। रविवार को उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक महाकाल लोक कंट्रोल रूम में आयोजित हुई. बैठक की शुरुआत में सबसे पहले आगजनी की घटना में पुजारी सेवक सत्यनारायण सोनी की मृत्यु होने पर एक मिनट मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने सत्यनारायण सोनी की धर्मपत्नी को 4 लाख रु की सहायता राशि दी. वहीं इस इस बैठक में महाकाल परिसर में चिकित्सालय बनाने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए.
स्थापित किया जाएगा 10 बेड का चिकित्सालय
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर परिक्षेत्र में श्रद्धालुओं के प्राथमिक उपचार के लिए फेसेलिटी सेंटर-1 में संचालित चिकित्सालय को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. मानसरोवर भवन में सत्कार कक्ष के सम्मुख स्थापित हॉल में 10 बेड का चिकित्सालय स्थापित किए जाएगा. श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराए जाने वाले नवीन लड्डू प्रसाद प्रीमियम हार्ड बोर्ड पैकिंग बॉक्स व सीसीटीवी कैमरे किराए पर लगाए जाने के लिए आचार संहिता के बाद नई निविदा जारी करने का फैसला लिया गया.
एस.ओ.पी. बनाए जाने के दिए गए निर्देश
इस बैठक के दौरान जिला कलेक्टर और महाकाल मंदिर के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे. बैठक में श्री महाकालेश्वर मंदिर में वर्षभर आयोजित किए जाने वाले विशेष पर्वों के संबंध में एस.ओ.पी. यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. यह एस.ओ.पी. मंदिर के पुजारी, पुरोहित, प्रतिनिधि से समन्वय स्थापित कर बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगजनों के लिए किए जाएंगे खास इंतजाम