उज्जैन : घटना उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जब सोमवार दोपहर पुलिस की नजर बुर्का पहने युवक पर पड़ी. संदिग्ध युवक हरी ओम तोल कांटे के पास से गुजर रहा था तभी पुलिस को उसकी हरकतों पर संदेह हो गया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह कपड़े लेकर अपनी खाला के घर जा रहा था, जो मोहन नगर में रहती है. युवक तराना के एक लैब में काम करता है.
गलत पहचान बताने का मामला दर्ज
युवक द्वारा बुर्का पहने जाने और अपनी पहचान छिपाने के मामले में उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा, '' पुलिस युवक के खिलाफ अपनी पहचान छिपाने या गलत पहचान बताने के मामले में एफआईआर दर्ज कर रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक बुर्का पहनकर क्यों आया था और उसका ऐसा करने के पीछे क्या उद्देश्य था. बुर्का पहनकर घूम रहे युवक के अन्य रिकॉर्ड्स को भी खंगाला जा रहा है. मामले की पूरी पड़ताल के बाद ही स्पष्ट जानकारी सामने आएगी.''
Read more - |