मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकाल की नगरी में बुर्का पहनकर घूम रहे संदिग्ध युवक को पुलिस ने पकड़ा, जांच जारी - Burka Man in Ujjain - BURKA MAN IN UJJAIN

महाकाल की नगरी उज्जैन में सोमवार को बुर्का पहने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिया गया युवक उज्जैन के पास तराना का रहने वाला है. उसकी संदिग्ध गतिविधियों को लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने पुलिस से कहा कि वह अपनी खाला के घर मोहन नगर जा रहा था.

BURKA MAN IN UJJAIN
बुर्का पहनकर घूम रहे संदिग्ध युवक को पुलिस ने पकड़ा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 1, 2024, 11:20 AM IST

उज्जैन : घटना उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जब सोमवार दोपहर पुलिस की नजर बुर्का पहने युवक पर पड़ी. संदिग्ध युवक हरी ओम तोल कांटे के पास से गुजर रहा था तभी पुलिस को उसकी हरकतों पर संदेह हो गया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह कपड़े लेकर अपनी खाला के घर जा रहा था, जो मोहन नगर में रहती है. युवक तराना के एक लैब में काम करता है.

मामले की जानकारी देते उज्जैन एसपी (Etv Bharat)

गलत पहचान बताने का मामला दर्ज

युवक द्वारा बुर्का पहने जाने और अपनी पहचान छिपाने के मामले में उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा, '' पुलिस युवक के खिलाफ अपनी पहचान छिपाने या गलत पहचान बताने के मामले में एफआईआर दर्ज कर रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक बुर्का पहनकर क्यों आया था और उसका ऐसा करने के पीछे क्या उद्देश्य था. बुर्का पहनकर घूम रहे युवक के अन्य रिकॉर्ड्स को भी खंगाला जा रहा है. मामले की पूरी पड़ताल के बाद ही स्पष्ट जानकारी सामने आएगी.''

Read more -

उज्जैन में दीवार गिरने के बाद प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, 50 लाख के साथ सरकारी नौकरी की मांग

बाबा महाकाल का दरबार हुआ हाईटेक, अब RFID बैंड से ही मिलेगी भस्म आरती में एंट्री

पुलिस के मुताबिक इस मामले में एहतियातन युवक की असली पहचान संबंधी सभी रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं वह किसी अवैध गतिविधि से जुड़ा तो नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details