उज्जैन:आम जनता से लेकर एक्टर, सेलिब्रिटी, उद्योगपतियों और अधिकारियों में भी रील्स का क्रेज खूब देखने मिल रहा है. पुरानी फिल्मों-गानों से लेकर डायलॉग, एक्शन सीन पर लोग खूब रील्स बना रहे हैं. रील्स के क्रेज से प्रशासनिक अधिकारी भी अछूते नहीं हैं. मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर रोड थाने के आरक्षक रणवीर सिंह ने भी एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो साउथ की फेमस फिल्म पुष्पा-2 के एक किरदार पर बनाया गया है.
टेबल पर जूता और आंखों पर काला चश्मा, उज्जैन के आरक्षक ने दिखाए 'पुष्पा' के तेवर - CONSTABLE PUSHPA STYLE VIDEO
उज्जैन के एक आरक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो साउथ की सुपरहिट फिल्म पुष्पा-2 के एक सीन पर बनाया.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 2, 2025, 10:04 PM IST
|Updated : Jan 2, 2025, 10:37 PM IST
उज्जैन जिले से 60 किलोमीटर दूर महिदपुर रोड थाने में पदस्थ रणवीर सिंह पर पुष्पा-2 फिल्म के एसपी शेखावत की दीवानगी साफ देखने मिल रही है. आरक्षक रणवीर सिंह ने पुष्पा-2 के शेखावत की तरह हूबहू वीडियो बनाया. उन्होंने फिल्म के एक सीन को दर्शाया. जिसमें वे पुलिस की वर्दी पहने थाने में बैठे हैं और थाने की टेबल पर पैर रखकर अपना चश्मी पहनते और अखबार पढ़ते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वह फिल्म का डायलॉग भी बोल रहे हैं.
- नागिन की अधूरी प्रेम कहानी, आंखों के सामने नाग ने तोड़ा दम, नहीं छोड़ा साथ
- हादसा है या चमत्कार? वीडियो देखकर यकीन करना मुश्किल, मैहर में दिल दहला देने वाली घटना
आरक्षक के वीडियो पर जांच के आदेश
इस दृश्य को करने के लिए रणवीर ने शेखावत की तरह पूरा लुक रखा है. आरक्षक रणवीर सिर मुंडवाए हुए हैं, पूरा गंजा लुक रखा है. शेखावत की तरह एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर आने के बाद यह वीडियो चारों तरफ चर्चा का विषय बन गया है. एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने कहा कि " इस वीडियो को गंभीरता से संज्ञान में लिया गया है. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच पूरी होने के बाद संबंधित आरक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.