मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकालेश्वर मंदिर की आय में हेरफेर और श्रद्धालुओं से अवैध वसूली का मामला, 2 कर्मचारी गिरफ्तार - MAHAKAL TEMPLE EMPLOYEES ARRESTED

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं से ठगी मामले में मंगलवार को महाकाल थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.

UJJAIN MAHAKAL TEMPLE
अवैध वसूली मामले में 2 कर्मचारी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 25, 2024, 10:31 AM IST

उज्जैन: महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से अवैध वसूली और मंदिर की आय में हेरफेर करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में मंदिर के दो कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को महाकाल थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपियों को 2 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. साथ ही महाकालेश्वर मंदिर के जवाबदार अधिकारियों के खिलाफ कलेक्टर ने प्रतिवेदन सरकार को भेजा है.

आरोपी बोले- महाकाल की कृपा है, सब ठीक होगा

कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी राकेश श्रीवास्तव और विनोद चौकसे ने खुद को बेगुनाह बताया. विनोद चौकसे ने कहा, "बाबा महाकाल की कृपा है. सच सामने आएगा और समय के साथ सब ठीक होगा." 2 दिन की रिमांड के बाद पुलिस ने आगे की जांच के लिए कोर्ट से 5 दिनों की अतिरिक्त रिमांड मांगी लेकिन आरोपियों के वकील वीरेंद्र शर्मा ने अतिरिक्त रिमांड का कड़ा विरोध किया है.

महाकाल मंदिर की आय में गिरावट पर कांग्रेस ने उठाए सवाल (ETV Bharat)

मामले में कई अधिकारियों पर गिरेगी गाज

आरोपियों के वकील वीरेंद्र शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा, '' पुलिस अनावश्यक रूप से रिमांड बढ़ाने का प्रयास कर रही है.'' फिलहाल, कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दो दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की है. गौरतलब है कि मंदिर की आय में गिरावट के चलते कलेक्टर नीरज सिंह ने इस मामले की जांच का आदेश दिया था. अब उन्होंने जांच की रिपोर्ट भोपाल में शासन को भेज दी है, जिसके बाद शासन स्तर पर जल्द ही कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है. वहीं इस मामले पर कांग्रेस ने भी सवाल उठाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details