बुरहानपुर: बुरहानपुर जिले में बीजेपी जिलाध्यक्ष पद पर सस्पेंस बरकरार है. सोमवार शाम तक स्थिति साफ होने के संकेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दिए हैं. दरअसल, खातेगांव विधायक व निर्वाचन अधिकारी आशीष शर्मा ने बुरहानपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष को लेकर इशारा दे दिया है. उन्होंने कहा "शाम तक जिलाध्यक्ष का नाम घोषित कर दिया जाएगा." सोमवार को निर्वाचन अधिकारी आशीष शर्मा ने संजय नगर स्थित बीजेपी कार्यालय में दोपहर 12:30 बजे तक कार्यकर्ताओं सहित पदाधिकारियों से औपचारिक मुलाकात की.
सबके साथ समन्वय के बाद ही अध्यक्ष का चयन
बीजेपी नेता आशीष शर्मा ने स्थानीय मंडलों अध्यक्षों का का स्वागत किया. इसके बाद निर्वाचन अधिकारी आशीष शर्मा ने मीडिया से कहा "बीजेपी जिलाध्यक्ष घोषित करने में पार्टी सभी पहलुओं पर विचार कर रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में तालमेल है. बीजेपी में समन्वय के बाद एक प्रकिया के तहत निर्वाचन संपन्न होता है. इसके बाद जिलाध्यक्ष पर मुहर लगती है. अगले 4 सालों की चुनौतियां हैं, कांग्रेस जिस तरह से भ्रम फैलाने का काम जनता के बीच कर रही हैं, उन साजिशों से संघर्ष करने वाला कार्यकर्ता ही अध्यक्ष बनेगा."
- मध्य प्रदेश में बीजेपी जिलाध्यक्ष की लिस्ट में फंसा पेंच, दिग्गजों में होड़, अटका प्रदेश अध्यक्ष का भी चुनाव
- मध्य प्रदेश में बीजेपी संगठन चुनाव, पर्यवेक्षक बोले जिलाध्यक्षों के रिपीट होने की संभावना कम
अध्यक्ष पद पर होगा उत्कृष्ट कार्यकर्ता का चयन
आशीष शर्मा ने कहा "उत्कृष्ट कार्यकर्ता का चयन संगठन सदैव करता है. जब उत्कृष्ट का चयन करना होता है तो थोड़ा बहुत समय जरूर लगता है. ऐसा कुछ नहीं है कि हमने विलंब कर दिया. सब कुछ हमारी प्रकिया के तहत ही है. बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी हैं, पार्टी में संगठन का निर्णय सर्वोपरि है, बेस्ट से बेस्ट का चयन किया जाएगा. बीजेपी में अनुशासन को सर्वोपरि रखा जाता है."