मैहर: रामनगर की 24 वर्षीय बेटी ने पूरे प्रदेश भर में अपना और अपने जिले का नाम रोशन किया. दरअसल, पलक गुप्ता ने इंदौर में आयोजित माई सिटी इवेंट्स जार्डिन फैशन शो में मिस एमपी 2025 का खिताब अपने नाम किया है. इससे बेटी के परिवार और जिले वासियों के लिए हर्ष का माहौल है. अब पलक मिस इंडिया में पार्टीसिपेट करेंगी.
मिस एमपी का जीता खिताब
विंध्य क्षेत्र मैहर जिले के रामनगर निवासी महेंद्र गुप्ता की बेटी पलक गुप्ता ने मिस एमपी 2025 का खिताब अपने नाम किया. यह अवॉर्ड जीतकर बेटी पलक ने अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन कर गौरवान्वित किया है. दरअसल, इंदौर के तीन इमली होटल में माई सिटी इवेंट्स जार्डिन फैशन शो का आयोजन किया गया था. इसमें पलक गुप्ता ने पार्टिसिपेट किया और अपनी प्रतिभा दिखाई.
पलक की सफलता से जश्न का माहौल
आपको बता दें कि पलक गुप्ता के पिता महेंद्र गुप्ता व्यावसायिक एवं सामाजिक व्यक्ति हैं. उनकी माता अर्चना गुप्ता गृहणी है, बड़ा भाई प्रशांत गुप्ता सीए के पद पर कार्यरत है. बड़ी बहन वैष्णवी गुप्ता है. पलक की इस सफलता से पूरे परिवार में खुशियों का माहौल है. पलक ने अपनी प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी तक की पढ़ाई रामनगर में रहकर की है. फिलहाल, बीई की पढ़ाई इंदौर में रहकर रही है. पलक ने इस प्रतियोगिता में कदम रखा और आत्मविश्वास कुशल नेतृत्व के चलते हर चुनौती को बखूबी सामना किया और मिस एमपी फैशन शो अवॉर्ड अपने नाम किया.
'बचपन से उसे फैशन का शौक था'
इस बारे में पलक के पिता महेंद्र गुप्ता ने कहा, "आज हमारी बेटी पलक ने बड़ा मुकाम हासिल किया है, हमें और हमारे पूरे परिवार को बेहद खुशी है. हमने कभी बेटी और बेटों में कोई फर्क नहीं समझा. हमारी दो बेटी और एक बेटा है, ये सबसे छोटी बेटी है. उसे शुरू से ही फैशन का शौक था. एक बार दिल्ली भी बुलाया गया था, उसके बाद मुंबई, लेकिन हमारी हिम्मत नहीं थी बॉम्बे भेजने की, तब बेटी ने बोला कि इंदौर में भी ये कार्यक्रम होते हैं. हम यहीं से कर लेंगे और आख़िरकार दो साल के अंदर बेटी ने मिस एमपी 2025 का अवॉर्ड अपने नाम किया, जिससे हमें और हमारे पूरे परिवार को अत्यधिक खुशी है."
- दतिया की बेटी ने देश का बढ़ाया मान, चीन को हराकर जीता एशिया कप का खिताब
- "महाकाल के सामने मिस इंडिया का भाव देखें, ताज नहीं" संत समाज ने दी पुजारी को नसीहत
खिताब जीतने के बाद बोली पलक
मिस एमपी 2025 का खिताब जीतने के बाद पलक ने बताया कि "उन्हें बचपन से फैशन शो में जाने की इच्छा थी. ऐसे में उनके माता पिता दोनों उन्हें हमेशा इसके लिए सपोर्ट करते थे और अब इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में मुझे मिस एमपी 2025 का अवॉर्ड मिला है. इसका श्रेय मैं अपने माता पिता सहित पूरे परिवार को देती हूं और इस अवार्ड को पा कर मैं बेहद खुश हूं."