ETV Bharat / state

लड़की ने मां से मांगे 100 रुपये, नहीं मिले तो उठाया आत्मघाती कदम, परिजन भौचक - BETUL TEENAGER SUICIDE

बैतूल जिले के चोपना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर एक नाबालिग लड़की और लड़के ने सुसाइड कर लिया.

Betul Teenager suicide
बैतूल में नाबालिग लड़की और लड़के ने सुसाइड किया (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 4:31 PM IST

बैतूल : बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के चोपना थाना क्षेत्र में 14 साल के किशोर एवं 14 साल की ही किशोरी ने आत्महत्या कर ली. दोनों के शवों का चोपना पुलिस ने घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामलों की जांच कर रही है. चोपना थाना क्षेत्र के डूल्हारा गांव में 14 साल की किशोरी का घर में शव मिला. उसकी उम्र 14 साल थी. चोपना पुलिस चौकी प्रभारी विनोद इवने के अनुसार "दोनों सुसाइड मामले में परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं."

सूने मकान में मिला 14 साल के किशोर का शव

चोपना पुलिस के अनुसार "परिजनों का कहना है कि किशोरी ने अपनी मां से ₹100 मांगे थे. मां ने उसे नहीं दिए तो गुस्से में आकर उसने घर में ही जाान दे दी." उधर, शक्तिगढ़ में सूने मकान में एक किशोर की डेडबॉडी मिली. उसने भी सुसाइड किया है. चोपना पुलिस के अनुसार शक्तिगढ़ में सूने मकान में सुसाइड होने की सूचना मिली थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. किशोर ने अपनी जान क्यों दी, इस बारे में पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

परिजनों के साथ मोहल्ले वालों के होंगे बयान

पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों में परिजनों के बयान लेने के साथ ही मोहल्लावासियों से भी बात की जाएगी. वहीं, किशोर के परिजन फिलहाल कुछ भी बताने की हालत में नहीं है. पुलिस ने किशोर को जानने वालों से भी बात की लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिली. वहीं, इतनी कम उम्र में सुसाइड के दो मामलों को लेकर लोग आश्चर्य प्रकट कर रहे हैं. क्योंकि मरने वालों दोनों की उम्र 14 साल के आसपास थी.

बैतूल : बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के चोपना थाना क्षेत्र में 14 साल के किशोर एवं 14 साल की ही किशोरी ने आत्महत्या कर ली. दोनों के शवों का चोपना पुलिस ने घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामलों की जांच कर रही है. चोपना थाना क्षेत्र के डूल्हारा गांव में 14 साल की किशोरी का घर में शव मिला. उसकी उम्र 14 साल थी. चोपना पुलिस चौकी प्रभारी विनोद इवने के अनुसार "दोनों सुसाइड मामले में परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं."

सूने मकान में मिला 14 साल के किशोर का शव

चोपना पुलिस के अनुसार "परिजनों का कहना है कि किशोरी ने अपनी मां से ₹100 मांगे थे. मां ने उसे नहीं दिए तो गुस्से में आकर उसने घर में ही जाान दे दी." उधर, शक्तिगढ़ में सूने मकान में एक किशोर की डेडबॉडी मिली. उसने भी सुसाइड किया है. चोपना पुलिस के अनुसार शक्तिगढ़ में सूने मकान में सुसाइड होने की सूचना मिली थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. किशोर ने अपनी जान क्यों दी, इस बारे में पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

परिजनों के साथ मोहल्ले वालों के होंगे बयान

पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों में परिजनों के बयान लेने के साथ ही मोहल्लावासियों से भी बात की जाएगी. वहीं, किशोर के परिजन फिलहाल कुछ भी बताने की हालत में नहीं है. पुलिस ने किशोर को जानने वालों से भी बात की लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिली. वहीं, इतनी कम उम्र में सुसाइड के दो मामलों को लेकर लोग आश्चर्य प्रकट कर रहे हैं. क्योंकि मरने वालों दोनों की उम्र 14 साल के आसपास थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.