राजगढ़। आजकल हार्ट अटैक से जुड़े हैरान कर देने वाले कई मामले सामने आ रहे हैं. कभी स्कूल में प्रेयर करते वक्त बच्चों को दिल का दौरा पड़ रहा है, तो ग्राउंड में खेलते वक्त युवा हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं, तो कभी गाना गाते-नाचते या सफर करते लोगों को हार्ट अटैक आ रहा है. उज्जैन के कथावाचक गोपाल कृष्ण महाराज को भजन गाते वक्त हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई.
भजन सुनाते वक्त कथावाचक को आया हार्ट अटैक
बता दें उज्जैन के कथावाचक गोपाल कृष्ण महाराज गुरु पूर्णिमा पर राजगढ़ गए हुए थे. यहां वे अपने गुरु की समाधि स्थल पर पहुंचे थे. जहां आंजना समाज और श्री सद्गुरु सेवा समिति की ओर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था. गोपाल कृष्ण महाराज यहां भक्तों को कथा के दौरान भजन सुना रहे थे, जिस पर श्रद्धालु भक्तिमय होकर डांस भी कर रहे थे. तभी अचानक गोपाल कृष्ण व्यास नीचे गिर पड़े. महाराज को नीचे गिरता देखे सभी उनके पास पहुंचे और तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन अस्पताल पहुंचे से पहले ही रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने कथावाचक गोपाल कृष्ण व्यास को मृत घोषित किया.
यहां पढ़ें... |