मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला चोर गिरोह का पर्दाफाश, जयपुर से आकर महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं को बनाती थी शिकार, ऐसे पकड़ाईं - ujjain Women thief arrest - UJJAIN WOMEN THIEF ARREST

उज्जैन पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने तेलंगाना निवासी महिला की चेन चुराने वाली 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. महिला चोरों की गैंग जयपुर से उज्जैन आई थी. यह महिलाएं महाकाल मंदिर सहित मंदिरों में भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर श्रद्धालुओं के जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो जाती थीं.

JAIPUR FEMALE THIEF GANG ARREST
महाकाल मंदिर में चोरी करने वाली महिलाएं गिरफ्तार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 9:23 AM IST

Updated : May 2, 2024, 9:40 AM IST

महाकाल मंदिर में चोरी करने वाली महिलाएं गिरफ्तार

उज्जैन।12 ज्योतिर्लिंगों से एक महाकालेश्वर मंदिर में देश-विदेश से श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में अलग राज्यों से आकर महिला चोर उज्जैन के मंदिरों में भीड़ का फायदा उठाकर घुस जाती हैं और श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन निकालकर फरार हो जाती हैं. तेलंगाना से आए श्रद्धालु परिवार के साथ जयपुर की महिला चोर गिरोह ने चेन चोरी करने की कोशिश की. लेकिन लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस महिलाओं से पूछताछ कर रही है.

महिला के गले से झपटी चेन

महाकाल मंदिर में देश भर से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. तेलंगाना निवासी लक्ष्मीबाई परिवार के सदस्यों के साथ महाकाल दर्शन करने पहुंची थी. दर्शन के बाद प्रांगण के स्वप्नेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन कर रही थी. तभी महिला चोर ने वृद्ध के गले से चेन खींचने की कोशिश की. चेन सेफ्टी पिन के जरिए कपड़े से बंधी थी, चेन खींचते ही वृद्धा को पता चल गया और उसने शोर मचा दिया. तभी वहां से चार महिलाएं भागने लगी जिन्हें सुरक्षा गार्ड और चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने पड़कर महाकाल थाने के सुपुर्द कर दिया.

Also Read:

नए साल पर चोरों का संकल्प! साल भर अच्छी चोरी की कामना, मंदिर में डाला डाका

चोरी नहीं कर पाए तो पेट्रोल डालकर बाइक और घर में लगा दी आग, सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की हरकत - Thieves Set Bike On Fire

Raisen Crime News: कंकाली माता मंदिर के पुजारियों पर चोरों ने किया जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस

महिलाएं जयपुर से उज्जैन आई चोरी करने

एडिशनल एसपी उज्जैन जयंत राठौर का कहना है कि, ''महाकाल मंदिर और उज्जैन के अन्य मंदिरों में चारों महिलाएं चोरी करने के लिए जयपुर से उज्जैन पहुंची थी. पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा है.'' पकड़ाई महिलाओं से आधा दर्जन चेन चोरी की वारदात का भी खुलासा पुलिस कर सकती है. बताया जा रहा है कि चारों महिलाएं पिछले दो सालों से उज्जैन के मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रही हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिलाएं उज्जैन से भाग जाती थीं.

Last Updated : May 2, 2024, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details