रतलाम: जिले से आई एक घटना ने सबको हैरान कर दिया. जहां एक व्यक्ति द्वारा पत्नी का गला दबाकर हत्या करने के आरोप का मामला सामने आया है. घटना के 4 दिन बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की गूगल सर्च हिस्ट्री के आधार पर हत्या के मामले का खुलासा किया. उसने गूगल पर मर्डर करने के बाद बचने के तरीके से जुड़ी कई जानकारियां सर्च की थी. पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है. मर्डर की वजह पत्नी द्वारा पति पर शक किया जाना है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई
दरअसल, झर संदला गांव निवासी राकेश चौधरी की पत्नी की 15 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. परिजनों ने बताया था कि अचानक बीमार होने से उसकी जान चली गई, लेकिन महिला के गले पर उंगलियों के निशान देखकर पुलिस को शक हुआ. उसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने मृतका के पति राकेश के मोबाइल की कॉल रिकॉर्ड और गूगल सर्च हिस्ट्री की तलाश की तो उसके गूगल सर्च देखकर हैरान रह गई.
गूगल सर्च हिस्ट्री से खुला राज
आरोपी राकेश ने घटना के पहले गूगल पर सर्च किया था कि पत्नी के रहते दोबारा शादी करने पर क्या होता है, क्या कोई कानूनी कार्रवाई होती है. क्या बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर सकते हैं या नहीं. इसके अलावा उसने सर्च किया था कि गला दबाने के बाद क्या पोस्टमार्टम में गले को भी काटा जाता है और देखा जाता है.
गले पर लगे नाखून के निशान कैसे मिटाए जाते हैं. पीएम रिपोर्ट में गला दबाने की जानकारी आती है या नहीं. पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है.
- पति संग अफेयर के शक में जबलपुर में मर्डर, बचाव करने पहुंची दोस्त को भी महिला ने मारा चाकू
- जिस युवक से होनी थी शादी, पिता ने कर दी थी उसी की हत्या, फिल्म से कम नहीं मोनिका की कहानी
'पत्नी शक करती थी और पार्टी में जाने से रोकती थी'
बिलपांक थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कि "आरोपी राकेश ने हत्या की बात कबूल कर ली है. उसने हत्या की वजह पत्नी द्वारा शक करने और पार्टी में जाने से रोकना बताया है. आरोपी की पत्नी को शक था कि राकेश का अन्य महिलाओं से अवैध संबंध है. जिस वजह से उसकी पत्नी उसे पार्टी में जाने से रोकती थी. जिससे नाराज होकर उसने पत्नी की हत्या कर दी."