सिंगरौली : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक कलयुगी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर जंगल में इस हत्याकांड को अंजाम दिया. यह हत्या मृतक के घर से करीब 15 किलोमीटर दूर जंगल के रास्ते में योजनाबद्ध तरीके से हुई. जब अचानक पत्नी ने टॉयलेट जाने के बहाने बाइक रुकवाई, तभी पीछे से आकर महिला के प्रेमी और उसका दोस्तों ने युवक पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. बदमाशों ने बचने के लिए अपने फोन हत्या से कुछ मिनट पहले ही बंद कर दिए थे, फिर भी आरोपी पुलिस से बच नहीं सके
पुलिस को पत्नी ने किया भ्रमित
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए एसपी मनीष खत्री ने कहा, '' 17 दिसंबर को हत्या की जानकारी मिली थी. कॉल पर जानकारी मिली कि मटिहवा घाटी के आगे नैकहवा मेन रोड के पास एक दम्पति के साथ कुछ अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट के बाद हत्या कर दी है. जिसके फौरन बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां पहले से ही मृतक की पत्नी, परिवार और गांव के लोग मौजूद थे.
पुलिस को पत्नी पर हुआ शक सही निकला
एसपी ने आगे कहा, '' मृतक की पत्नी से पूछताछ में शक हुआ तो उसके गांव वालों से भी पूछताछ की गई, जिसमें पता चला कि मृतक बिन्दु (उर्फ चेतन) की शादी इसी साल हुई थी. पत्नी का किसी और से संबंध है जिसकी वजह से दोनों में हमेशा लड़ाई होती थी, जिसके बाद पत्नी ने प्रेमी अनुज साहू के साथ मिलकर पति की हत्या करने की योजना बनाई.''
मायके में हत्या करने की योजना नहीं हुई थी सफल
एसपी ने आगे बताया, '' मृतक की पत्नी पति को 14 दिसंबर को मायके लेकर गई, लेकिन वहां हत्या की योजना सफल नहीं हो सकी थी, जिसके बाद मायके से घर लौटते समय 17 दिसंबर को अपने प्रेमी अनुज साहू और उसके दोस्त के साथ मिलकर बिन्दु की हत्या कर दी. हत्या के बाद पत्नी ने झूठी कहानी बनाई कि 5 लोग मोटरसाइकिल से आए और मेरे हाथ-पैर बांध कर मेरा मोबाइल और चांदी की पायल छीन ली.''
- रोड एक्सीडेंट में मौत मानकर फाइल बंद कर रही थी पुलिस, तभी सामने आई मृतक की पत्नी की काली सच्चाई
- बड़वानी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पत्नी निकली पति की हत्या की मास्टर माइंड, सामने आई हकीकत
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि घटनास्थल से 15 किलोमीटर की दूरी पर ही आरोपी अनुज और नाबालिग आरोपी अपना फोन बंद कर चुके थे, जिससे लोकेशन की जानकारी नहीं मिल सके. मृतक की पत्नी अपने मोबाइल से दूसरे नाबालिग को लोकेशन मैसेज कर रही थी. विवेचना के बाद दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही हत्या में प्रयोग किया गया डंडा, साइकिल गेयर घटना स्थल से कुछ दूरी से जब्त किया गया है. आरोपियों के पास से मोटर साइकिल और मोबाइल जब्त कर लिया गया है.