इंदौर: साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा' के किरदार की नकल उतारने की खबरें खूब आ रही हैं. फिर चाहे वो फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन के किरदार की हो या चर्चित पुलिस अधिकारी 'शेखावत सर' की हो. इस समय इंदौर से एक पुलिसकर्मी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कांस्टेबल 'शेखावत सर' की नकल करता नजर आ रहा है. वीडियो जब जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने उस पुलिसकर्मी को सख्त हिदायत देते हुए विभागीय जांच के निर्देश दे दिए.
बाइक पर सिगरेट पीता जा रहा है कांस्टेबल
वायरल वीडियो में 'शेखावत सर' बना कांस्टेबल और 'पुष्पा' बना एक युवक बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए और वर्दी में सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं. कांस्टेबल का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने और पुलिस विभाग की छवि खराब करने के लिए ट्रोल किया जाने लगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीछे बैठा कांस्टेबल सड़क पर चलते लोगों का अभिवादन करता हुआ जा रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. अभी तक 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
- इंदौर में कांस्टेबल की वीडियो वायरल, नशे में बेसुध, बगल में खाली बोतल व चखना
- टेबल पर जूता और आंखों पर काला चश्मा, उज्जैन के आरक्षक ने दिखाए 'पुष्पा' के तेवर
पुलिस ने फटकार के साथ विभागीय जांच के दिए निर्देश
मामला जब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो कांस्टेबल की क्लास लग गई. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि "मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिसकर्मी जितेंद्र सिंह तंवर को ऑफिस बुलाकर सख्त हिदायत दी गई है. आरक्षक ने हेलमेट नहीं पहना था जिसके चलते उसका चालान काटा गया है. वीडियो में वह सिगरेट पीता नजर आ रहा था, जिसके चलते नगर निगम द्वारा स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई. इसके साथ ही इस पूरे मामले में पीआरटीएस के डीआईजी को पत्र लिखकर आरक्षक के खिलाफ विभागीय जांच की भी मांग की गई है."