ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने रखी कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला, कहा-बागेश्वर धाम बनेगा आरोग्य केन्द्र - PM NARENDRA MODI IN BAGESHWAR DHAM

पीएम मोदी ने धीरेन्द्र शास्त्री को छोटा भाई बताया और कहा कि बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा.

PM NARENDRA MODI lay FOUNDATION STONE CANCER HOSPITAL
पीएम मोदी ने मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड कैंसर रिसर्च सेंटर की रखी आधारशिला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 23, 2025, 6:10 PM IST

Updated : Feb 23, 2025, 6:36 PM IST

छतरपुर: बागेश्वर धाम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है. हनुमानजी की कृपा है कि आस्था का केन्द्र अब आरोग्य का केन्द्र भी बनने जा रहा है. कैंसर के लिए मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर यहां बनने जा रहा है. इसके लिए उन्होंने धीरेन्द्र शास्त्री को बधाई दी. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि बागेश्वर धाम में एक और नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. यहां होने वाले 251 कन्याओं के सामूहिक विवाह का जिक्र किया और इस नेक काम के लिए बागेश्वर धाम को धन्यवाद देते हुए सभी कन्याओं को बधाई दी. बता दें कि इसके पहले पीएम मोदी ने कैंसर के लिए मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर की डिजिटल तरीके से आधारशिला रखी.

बालाजी भगवान का लिया आशीर्वाद

पीएम मोदी ने यहां पहुंचकर सबसे पहले बालाजी भगवान के दर्शन कर पूजा पाठ की और आशीर्वाद लिया. इस दौरान धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को बालाजी का विग्रह भेंट किया. उन्होंने सनातन धर्म पर लिखी किताब और स्मृति चिह्न भी भेंट किया. खजुराहो एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी की अगवानी की.

बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल (ETV Bharat)

10 एकड़ में बनेगा कैंसर हॉस्पिटल

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि "बागेश्वर धाम में कैंसर का बड़ा अस्पताल खुलने जा रहा है. सेवा का ये बड़ा पुण्य काम है. यदि गांव में किसी को कैंसर हो जाए तो पता ही नहीं चलता और जब पता चलता है कि उसे कैंसर हुआ है तो घर तबाह हो जाता है. उन्होंने कहा कि यहां यह अस्पताल 10 एकड़ में बनेगा और पहले ही चरण में 100 बेड का हॉस्पिटल तैयार होगा. उन्होंने धीरेन्द्र शास्त्री को बधाई देते हुए कहा कि बुंदेलखंड के लोगों के लिए इलाज के लिए एक बड़ा केन्द्र बनेगा."

भजन, भोजन और निरोगी जीवन का आशीर्वाद

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि "मेरे छोटे भाई धीरेन्द्र शास्त्री जी काफी समय से देश और प्रदेश में लोगों को एकता के लिए जागरुक कर रहे हैं. समाज की मानवता के हित के लिए एक और संकल्प उन्होंने लिया है और कैंसर से लड़ने की ठानी है. यानि बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा. हमारे ऋषियों ने ही आयुर्वेद का विज्ञान दिया है."

'परहित सरिस धर्म नहीं भाई'

पीएम मोदी ने कहा कि "हमारी तो मान्यता ही है कि परहित सरिस धर्म नहीं भाई. यानि दूसरों की सेवा, दूसरों की पीड़ा का निवारण ही धर्म है. इसलिए नर में नारायण, जीव में शिव है और इस भाव से जीव मात्र की सेवा, यही हमारी परंपरा रही है."

PM NARENDRA MODI IN MADHYA PRADESH
बागेश्वर धाम में नरेन्द्र मोदी (ETV Bharat)

पीएम मोदी ने निकाली पर्ची

पीएम मोदी ने कहा कि "हनुमान दादा के चरणों में आया तो मुझे लगा कि ये धीरेन्द्र शास्त्री अकेले ही पर्ची निकालेंगे या मैं भी निकाल पाउंगा. हनुमान दादा ने मुझे आशीर्वाद दिया और मैनें पहली पर्ची निकाली और यह पर्ची उनकी माताजी की निकली. पीएम मोदी ने सार्वजनिक रूप से कहा कि धीरेन्द्र शास्त्री की बारात में भी आऊंगा और इस अस्पताल के उद्घाटन में भी आऊंगा."

Foundation stone of cancer hospital
कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला (ETV Bharat)

कैंसर के लिए देशभर में खुलेंगे डे-केयर सेंटर

पीएम मोदी ने कहा कि "अगले 3 साल में देश के सरकारी अस्पतालों में कैंसर के लिए डे-केयर सेंटर खोले जाएंगे साथ ही कैंसर के लिए दवाइयां और सस्ती की जाएंगी. कैंसर से सभी को सावधान होना होगा. इसके लिए सबसे जरूरी जांच है और 30 साल से ज्यादा उम्र के लिए एक जांच अभियान चला रहे हैं. थोड़ी सी शंका होने पर जांच कराएं, बचाव का यही सबसे अच्छा तरीका है."

विदेशी ताकतों पर साधा निशाना

अपने भाषण में पीएम मोदी ने धर्म का माखौल उड़ाने वालों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है और लोगों को तोड़ने में जुटा है. विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ दे रही हैं और नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी वेश में रहते रहे हैं. ये हमारी मान्यताओं, संस्कृति और मंदिरों पर हमला करते रहते हैं. ये लोग हमारे पर्व और परंपराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं. समाज की एकता को तोड़ना ही इनका एजेंडा है."

Dhirendra Shastri presented Balaji idol to PM Narendra Modi
धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को बालाजी का विग्रह किया भेंट (ETV Bharat)
Dhirendra Shastri presented Balaji idol to PM Narendra Modi
धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को बालाजी का विग्रह किया भेंट (ETV Bharat)

'ये एकता का महाकुंभ है'

महाकुंभ का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि "करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है. महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है इसकी ओर नजर करें तो सहज भाव उठता है कि एकता का ये महाकुंभ है और 144 साल बाद आया और आगे प्रेरणा देता रहेगा. मजबूती देना का अमृत परोसता रहेगा. यहां समाजसेवा के कई प्रकल्प चल रहे हैं. इस एकता के महाकुंभ में नेत्र महाकुंभ भी चल रहा है. देश के बड़े बड़े नेत्र चिकित्सक 2 लाख से ज्यादा लोगों की आंखों की जांच कर चुके हैं. निशुल्क जांच के साथ मुफ्त चश्मे और दवाइयां दी जा रही हैं."

'कोई घूस मांगे तो चिठ्ठी लिखना'

पीएम मोदी ने आयुष्मान कार्ड को लेकर सभी से आह्वान किया कि इसे सभी लोग बनवा लीजिए ताकि मुझे सेवा का मौका मिले. 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी व्यक्तियों के आधार कार्ड ऑनलाइन बन जाएंगे. यदि कोई पैसा मांगे तो सीधे मुझे चिठ्टी लिखना. संत महात्माओं को लेकर कहा कि आपको तो बीमारी आनी नहीं है लेकिन फिर भी आप लोग भी आयुष्मान कार्ड बनवाएं.

PM NARENDRA MODI IN BAGESHWAR DHAM
पीएम नरेन्द्र मोदी का बागेश्वर धाम दौरा (ETV Bharat)

छतरपुर: बागेश्वर धाम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है. हनुमानजी की कृपा है कि आस्था का केन्द्र अब आरोग्य का केन्द्र भी बनने जा रहा है. कैंसर के लिए मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर यहां बनने जा रहा है. इसके लिए उन्होंने धीरेन्द्र शास्त्री को बधाई दी. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि बागेश्वर धाम में एक और नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. यहां होने वाले 251 कन्याओं के सामूहिक विवाह का जिक्र किया और इस नेक काम के लिए बागेश्वर धाम को धन्यवाद देते हुए सभी कन्याओं को बधाई दी. बता दें कि इसके पहले पीएम मोदी ने कैंसर के लिए मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर की डिजिटल तरीके से आधारशिला रखी.

बालाजी भगवान का लिया आशीर्वाद

पीएम मोदी ने यहां पहुंचकर सबसे पहले बालाजी भगवान के दर्शन कर पूजा पाठ की और आशीर्वाद लिया. इस दौरान धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को बालाजी का विग्रह भेंट किया. उन्होंने सनातन धर्म पर लिखी किताब और स्मृति चिह्न भी भेंट किया. खजुराहो एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी की अगवानी की.

बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल (ETV Bharat)

10 एकड़ में बनेगा कैंसर हॉस्पिटल

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि "बागेश्वर धाम में कैंसर का बड़ा अस्पताल खुलने जा रहा है. सेवा का ये बड़ा पुण्य काम है. यदि गांव में किसी को कैंसर हो जाए तो पता ही नहीं चलता और जब पता चलता है कि उसे कैंसर हुआ है तो घर तबाह हो जाता है. उन्होंने कहा कि यहां यह अस्पताल 10 एकड़ में बनेगा और पहले ही चरण में 100 बेड का हॉस्पिटल तैयार होगा. उन्होंने धीरेन्द्र शास्त्री को बधाई देते हुए कहा कि बुंदेलखंड के लोगों के लिए इलाज के लिए एक बड़ा केन्द्र बनेगा."

भजन, भोजन और निरोगी जीवन का आशीर्वाद

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि "मेरे छोटे भाई धीरेन्द्र शास्त्री जी काफी समय से देश और प्रदेश में लोगों को एकता के लिए जागरुक कर रहे हैं. समाज की मानवता के हित के लिए एक और संकल्प उन्होंने लिया है और कैंसर से लड़ने की ठानी है. यानि बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा. हमारे ऋषियों ने ही आयुर्वेद का विज्ञान दिया है."

'परहित सरिस धर्म नहीं भाई'

पीएम मोदी ने कहा कि "हमारी तो मान्यता ही है कि परहित सरिस धर्म नहीं भाई. यानि दूसरों की सेवा, दूसरों की पीड़ा का निवारण ही धर्म है. इसलिए नर में नारायण, जीव में शिव है और इस भाव से जीव मात्र की सेवा, यही हमारी परंपरा रही है."

PM NARENDRA MODI IN MADHYA PRADESH
बागेश्वर धाम में नरेन्द्र मोदी (ETV Bharat)

पीएम मोदी ने निकाली पर्ची

पीएम मोदी ने कहा कि "हनुमान दादा के चरणों में आया तो मुझे लगा कि ये धीरेन्द्र शास्त्री अकेले ही पर्ची निकालेंगे या मैं भी निकाल पाउंगा. हनुमान दादा ने मुझे आशीर्वाद दिया और मैनें पहली पर्ची निकाली और यह पर्ची उनकी माताजी की निकली. पीएम मोदी ने सार्वजनिक रूप से कहा कि धीरेन्द्र शास्त्री की बारात में भी आऊंगा और इस अस्पताल के उद्घाटन में भी आऊंगा."

Foundation stone of cancer hospital
कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला (ETV Bharat)

कैंसर के लिए देशभर में खुलेंगे डे-केयर सेंटर

पीएम मोदी ने कहा कि "अगले 3 साल में देश के सरकारी अस्पतालों में कैंसर के लिए डे-केयर सेंटर खोले जाएंगे साथ ही कैंसर के लिए दवाइयां और सस्ती की जाएंगी. कैंसर से सभी को सावधान होना होगा. इसके लिए सबसे जरूरी जांच है और 30 साल से ज्यादा उम्र के लिए एक जांच अभियान चला रहे हैं. थोड़ी सी शंका होने पर जांच कराएं, बचाव का यही सबसे अच्छा तरीका है."

विदेशी ताकतों पर साधा निशाना

अपने भाषण में पीएम मोदी ने धर्म का माखौल उड़ाने वालों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है और लोगों को तोड़ने में जुटा है. विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ दे रही हैं और नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी वेश में रहते रहे हैं. ये हमारी मान्यताओं, संस्कृति और मंदिरों पर हमला करते रहते हैं. ये लोग हमारे पर्व और परंपराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं. समाज की एकता को तोड़ना ही इनका एजेंडा है."

Dhirendra Shastri presented Balaji idol to PM Narendra Modi
धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को बालाजी का विग्रह किया भेंट (ETV Bharat)
Dhirendra Shastri presented Balaji idol to PM Narendra Modi
धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को बालाजी का विग्रह किया भेंट (ETV Bharat)

'ये एकता का महाकुंभ है'

महाकुंभ का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि "करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है. महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है इसकी ओर नजर करें तो सहज भाव उठता है कि एकता का ये महाकुंभ है और 144 साल बाद आया और आगे प्रेरणा देता रहेगा. मजबूती देना का अमृत परोसता रहेगा. यहां समाजसेवा के कई प्रकल्प चल रहे हैं. इस एकता के महाकुंभ में नेत्र महाकुंभ भी चल रहा है. देश के बड़े बड़े नेत्र चिकित्सक 2 लाख से ज्यादा लोगों की आंखों की जांच कर चुके हैं. निशुल्क जांच के साथ मुफ्त चश्मे और दवाइयां दी जा रही हैं."

'कोई घूस मांगे तो चिठ्ठी लिखना'

पीएम मोदी ने आयुष्मान कार्ड को लेकर सभी से आह्वान किया कि इसे सभी लोग बनवा लीजिए ताकि मुझे सेवा का मौका मिले. 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी व्यक्तियों के आधार कार्ड ऑनलाइन बन जाएंगे. यदि कोई पैसा मांगे तो सीधे मुझे चिठ्टी लिखना. संत महात्माओं को लेकर कहा कि आपको तो बीमारी आनी नहीं है लेकिन फिर भी आप लोग भी आयुष्मान कार्ड बनवाएं.

PM NARENDRA MODI IN BAGESHWAR DHAM
पीएम नरेन्द्र मोदी का बागेश्वर धाम दौरा (ETV Bharat)
Last Updated : Feb 23, 2025, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.