ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी की पर्ची में निकली धीरेंद्र शास्त्री की शादी की तारीख, मां को बताया शुभ मुहूर्त! - PM MODI TOOK SLIP DHIRENDRA SHASTRI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छतरपुर में कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला कार्यक्रम में धीरेंद्र कृष्ण की शादी में आने की बात कही और पर्ची भी निकाली.

PM MODI TOOK SLIP DHIRENDRA SHASTRI
पीएम नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में निकाली पर्ची (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 23, 2025, 8:30 PM IST

Updated : Feb 23, 2025, 8:37 PM IST

छतरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छतरपुर स्थित बाबा बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखी. इस कार्यक्रम में कई नेता और साधु-संत मौजूद थे. पर्ची वाले बाबा के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर पीएम मोदी ने मंच से ऐसी बात कही की, वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगे. प्रधानमंत्री ने कहा, हनुमान दादा के चरणों में आया, तो मुझे लगा कि ये धीरेन्द्र शास्त्री अकेले ही पर्ची निकालेंगे या मैं भी निकाल पाऊंगा. हनुमान दादा ने मुझे आशीर्वाद दिया और मैंने पहली पर्ची निकाली और यह पर्ची उनकी माताजी की निकली.

पीएम मोदी ने धीरेंद्र शास्त्री की शादी में आने की बात कही

प्रधानमंत्री मोदी ने छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम में मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर कैंसर की आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने इस दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मां से भी मुलाकात की. अपनी मुलाकात के दौरान पीएम ने हंसी मजाक के लहजे में कहा, 'आपके मन की बात की पर्ची मेरे पास है, आप बेटे की शादी करवाना चाहती हैं.' इस बात का जिक्र धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से भी किया.

पीएम मोदी ने धीरेंद्र शास्त्री की शादी में आने की बात कही (ETV Bharat)

बाबा बागेश्वर ने कहा, 'पीएम मोदी जब हमारी माताजी से मिल रहे थे, तो हमारी माताजी से कह रहे थे कि हम माताजी आपकी पर्ची खोल रहे हैं. माताजी से बोले कि तुम्हारे मन में यह चल रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री की शादी हो जाए'. पीएम मोदी ने सार्वजनिक रूप ये भी से कहा कि 'धीरेन्द्र शास्त्री की बारात में भी आऊंगा और इस अस्पताल के उद्घाटन में भी आऊंगा.'

'पीएम मोदी जवान और किसान दोनों का ध्यान रखते हैं'

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रधानमंत्री के गढ़ा गांव में आने को बड़ी उपलब्धि बताया और उम्मीद जताई कि इस क्षेत्र की स्थिति तेजी से बदलेगी. उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की बढ़ती शक्ति का भी जिक्र किया और कहा कि 'यह ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो जवान का भी ध्यान रखते हैं और किसान का भी. उनकी बात दुनिया में सुनी जाती है. कई राष्ट्रीय अध्यक्ष आपस में बात नहीं करते, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन, रूस और अमेरिका के प्रमुखों से बात होती है.

218 करोड़ की लागत से बनेगा अस्पताल

बागेश्वर धाम में बन रहे इस कैंसर अस्पताल की लागत 218 करोड़ रुपए होगी. इसके लिए 10.925 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की जा चुकी है और अस्पताल का निर्माण 36 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. अस्पताल के पहले चरण में 100 बिस्तरों की सुविधा होगी, जिसमें अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से गरीब कैंसर रोगियों का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ऐलान किया कि इस कैंसर अस्पताल के एक वार्ड का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के नाम पर होगा.

छतरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छतरपुर स्थित बाबा बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखी. इस कार्यक्रम में कई नेता और साधु-संत मौजूद थे. पर्ची वाले बाबा के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर पीएम मोदी ने मंच से ऐसी बात कही की, वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगे. प्रधानमंत्री ने कहा, हनुमान दादा के चरणों में आया, तो मुझे लगा कि ये धीरेन्द्र शास्त्री अकेले ही पर्ची निकालेंगे या मैं भी निकाल पाऊंगा. हनुमान दादा ने मुझे आशीर्वाद दिया और मैंने पहली पर्ची निकाली और यह पर्ची उनकी माताजी की निकली.

पीएम मोदी ने धीरेंद्र शास्त्री की शादी में आने की बात कही

प्रधानमंत्री मोदी ने छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम में मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर कैंसर की आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने इस दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मां से भी मुलाकात की. अपनी मुलाकात के दौरान पीएम ने हंसी मजाक के लहजे में कहा, 'आपके मन की बात की पर्ची मेरे पास है, आप बेटे की शादी करवाना चाहती हैं.' इस बात का जिक्र धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से भी किया.

पीएम मोदी ने धीरेंद्र शास्त्री की शादी में आने की बात कही (ETV Bharat)

बाबा बागेश्वर ने कहा, 'पीएम मोदी जब हमारी माताजी से मिल रहे थे, तो हमारी माताजी से कह रहे थे कि हम माताजी आपकी पर्ची खोल रहे हैं. माताजी से बोले कि तुम्हारे मन में यह चल रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री की शादी हो जाए'. पीएम मोदी ने सार्वजनिक रूप ये भी से कहा कि 'धीरेन्द्र शास्त्री की बारात में भी आऊंगा और इस अस्पताल के उद्घाटन में भी आऊंगा.'

'पीएम मोदी जवान और किसान दोनों का ध्यान रखते हैं'

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रधानमंत्री के गढ़ा गांव में आने को बड़ी उपलब्धि बताया और उम्मीद जताई कि इस क्षेत्र की स्थिति तेजी से बदलेगी. उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की बढ़ती शक्ति का भी जिक्र किया और कहा कि 'यह ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो जवान का भी ध्यान रखते हैं और किसान का भी. उनकी बात दुनिया में सुनी जाती है. कई राष्ट्रीय अध्यक्ष आपस में बात नहीं करते, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन, रूस और अमेरिका के प्रमुखों से बात होती है.

218 करोड़ की लागत से बनेगा अस्पताल

बागेश्वर धाम में बन रहे इस कैंसर अस्पताल की लागत 218 करोड़ रुपए होगी. इसके लिए 10.925 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की जा चुकी है और अस्पताल का निर्माण 36 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. अस्पताल के पहले चरण में 100 बिस्तरों की सुविधा होगी, जिसमें अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से गरीब कैंसर रोगियों का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ऐलान किया कि इस कैंसर अस्पताल के एक वार्ड का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के नाम पर होगा.

Last Updated : Feb 23, 2025, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.