भोपाल : महिलाओं के लिए अब सोनोग्राफी सेंटर भी सुरक्षित नहीं हैं. दरअसल, राजधानी भोपाल से एक ऐसा मामला सामने आया है जो हैरान करने वाला और घिनौना है. यहां एक सोनोग्राफी सेंटर के चेंजिंग रूम में महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाने का खुलासा हुआ है. गुरुवार को ये घिनौनी करतूत तब सामने आई, जब सोनोग्राफी कराने गई महिला सोनोग्राफी से पहले कपड़े चेंज करने के लिए चेंजिंग रूम में गई. इसी दौरान महिला की मदद के लिए आए उसके पति की नजर फॉल सीलिंग पर रखे हुए मोबाइल फोन पर पड़ गई.
आरोपी युवक हुआ गिरफ्तार
सीलिंग में अलग से बनी जगह पर मोबाइल रखा देख महिला और उसके पति ने सोनोग्राफी सेंटर के प्रबंधक से बात की, आरोप है कि कि फरियादी पति-पत्नी से इस दौरान सोनोग्राफी सेंटर के स्टाफ ने बदसलूकी की और मोबाइल छीनने का प्रयास किया. इस दौरान महिला के पति ने तत्काल पूरे मामले की जानकारी अरेरा हिल्स पुलिस को दी और मोबाइल लेकर थाने जा पहुंचे. मोबाइल पर मिले वीडियो क्लिप्स के आधार पर पुलिस ने सोनोग्राफी सेंटर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. गौरतलब है कि ये मामला राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित मेडी स्कैन सेंटर का है. इस सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद पुलिस आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर रही है.
मोबाइल में मिले चेंजिंग रूम के वीडियो
आरोप है कि मेडी स्कैन सेंटर के चेंजिंग रूम में महिलाओं के वीडियो बनाए जा रहे थे. सेंटर संचालक सोनोग्राफी से पहले महिलाओं को चेंजिंग रूम में कपड़े चेंज करने के लिए भेजते थे. इसी दौरान चेंजिंग रूम की फॉल सीलिंग में आरोपी युवक मोबाइल फोन रखकर महिलाओं के अश्लील वीडियो बना लेता था. इस मामले को लेकर अरेरा हिल्स थाना प्रभारी मनोज पटवा ने कहा, '' जहांगीराबाद की रहने वाली एक महिला और उसकी पति की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है. सोनोग्राफी सेंटर के चेंजिंग रूम में महिला का वीडियो बनाया गया. जिस युवक का मोबाइल था उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के मोबाइल पर महिला के कपड़े बदलते हुए 2 वीडियो मिले हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है.''
कितनी महिलाओं के बनाए वीडियो?
पुलिस ने आगे की जांच के लिए चेंजिंग रूम को सील कर दिया है. वहीं सोनोग्राफी सेंटर के कितने लोग इसमें शामिल थे, इसे लेकर भी जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि मेडी स्कैन सेंटर में आरोपी युवकर 1 महीने से काम कर रहा था. वहीं महिला का वीडियो बनाए जाने के बाद आक्रोशित परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में मेडी स्कैन सेंटर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. पीड़ित महिला की सास ने कहा, '' आज हमारी बहू के साथ यह हुआ है. इससे पहले न जाने कितनी महिलाओं के साथ यह घटनाक्रम हुआ होगा.''
भोपाल से जुड़ी अन्य खबरें -