ETV Bharat / sports

ऋचा घोष ने लगाया सबसे तेज T20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, मंधाना के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ा - RICHA GHOSH FASTEST FIFTY

ऋचा घोष ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्द्धशतक बनाया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 20, 2024, 12:05 PM IST

मुंबई: भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने गुरुवार यानी 19 दिसंबर को महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया है. ऋचा ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज महिलाओं के बीच खेली जा रही सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच के दौरान यह खास उपलब्धि हासिल की है.

ऋचा घोष ने लगाया सबसे तेज अर्धशतक
ऋचा घोष आक्रामक इरादे के साथ मैदान पर उतरीं और पहली गेंद से ही पावर हिटिंग का नमूवा पेश किया. घोष ने महज 18 गेंदों में अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया और न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन और ऑस्ट्रेलिया की फोबे लिचफील्ड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. डिवाइन ने 2015 में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत की महिलाओं के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक बनाया था, जबकि लिचफील्ड ने पिछले साल सिडनी में वेस्टइंडीज के खिलाफ इनती ही गेंदों में अर्धशतक बनाया था.

ऋचा ने मंधाना को भी छोड़ा पीछे
ऋचा ने विंडीज के खिलाफ 3 चौके और 5 छक्के लगाकर 18 गेंदों में 50 रन पूरे कर रिकॉर्ड उपलब्धि हासिल की है. ऋचा ने अपनी सलामी जोड़ीदार स्मृति मंधाना का पांच साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया और विश्व टी20 में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं. मंधाना ने फरवरी 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था.

ऋचा की तेज पारी और मंधाना की आतिशी बल्लेबाजी ने भारत को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 217 रन बनाए. मंधाना ने पारी की शुरुआत में ही आक्रामक शुरुआत की और सिर्फ 47 गेंदों पर 77 रन बनाए.

उनके आउट होने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने 28 गेंदों पर 39 रन बनाए वह अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर आलियाह एलेन के खिलाफ छक्का मारने के प्रयास में आउट हो गईं. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की महिला टीम 9 विकेट खोकर 157 रनों पर ढेर हो गई और 60 रनों से मैच हार गई. भारत के लिए राधा यादव ने 4 ओवर में 29 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए.

महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक
खिलाड़ीबॉलमैच वेन्यूतारीख
सोफी डिवाइन18न्यूजीलैंड बनाम इंडियाबेंगलुरू11/07/2015
फोबे लिचफील्ड18ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीजसिडनी 02/10/2023
ऋचा घोष 18इंडिया बनाम वेस्टइंडीजडीवाई पाटिल19/12/2024
निदा डार20साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तानबेनोनी22/05/2019
ऐलिस हेली21ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंडप्रोविडेंस11/11/2018
सोफी डिवाइन21न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंडप्रोविडेंस17/11/2018
ऐलेस कैप्सी21इंग्लैंड बनाम आयरलैंड पार्ल13/02/2023

मुंबई: भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने गुरुवार यानी 19 दिसंबर को महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया है. ऋचा ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज महिलाओं के बीच खेली जा रही सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच के दौरान यह खास उपलब्धि हासिल की है.

ऋचा घोष ने लगाया सबसे तेज अर्धशतक
ऋचा घोष आक्रामक इरादे के साथ मैदान पर उतरीं और पहली गेंद से ही पावर हिटिंग का नमूवा पेश किया. घोष ने महज 18 गेंदों में अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया और न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन और ऑस्ट्रेलिया की फोबे लिचफील्ड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. डिवाइन ने 2015 में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत की महिलाओं के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक बनाया था, जबकि लिचफील्ड ने पिछले साल सिडनी में वेस्टइंडीज के खिलाफ इनती ही गेंदों में अर्धशतक बनाया था.

ऋचा ने मंधाना को भी छोड़ा पीछे
ऋचा ने विंडीज के खिलाफ 3 चौके और 5 छक्के लगाकर 18 गेंदों में 50 रन पूरे कर रिकॉर्ड उपलब्धि हासिल की है. ऋचा ने अपनी सलामी जोड़ीदार स्मृति मंधाना का पांच साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया और विश्व टी20 में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं. मंधाना ने फरवरी 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था.

ऋचा की तेज पारी और मंधाना की आतिशी बल्लेबाजी ने भारत को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 217 रन बनाए. मंधाना ने पारी की शुरुआत में ही आक्रामक शुरुआत की और सिर्फ 47 गेंदों पर 77 रन बनाए.

उनके आउट होने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने 28 गेंदों पर 39 रन बनाए वह अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर आलियाह एलेन के खिलाफ छक्का मारने के प्रयास में आउट हो गईं. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की महिला टीम 9 विकेट खोकर 157 रनों पर ढेर हो गई और 60 रनों से मैच हार गई. भारत के लिए राधा यादव ने 4 ओवर में 29 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए.

महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक
खिलाड़ीबॉलमैच वेन्यूतारीख
सोफी डिवाइन18न्यूजीलैंड बनाम इंडियाबेंगलुरू11/07/2015
फोबे लिचफील्ड18ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीजसिडनी 02/10/2023
ऋचा घोष 18इंडिया बनाम वेस्टइंडीजडीवाई पाटिल19/12/2024
निदा डार20साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तानबेनोनी22/05/2019
ऐलिस हेली21ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंडप्रोविडेंस11/11/2018
सोफी डिवाइन21न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंडप्रोविडेंस17/11/2018
ऐलेस कैप्सी21इंग्लैंड बनाम आयरलैंड पार्ल13/02/2023
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.