नई दिल्ली: उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर पहुंचने से पहले ट्रेनों का लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें. ट्रेनों की ताजा अपडेट या लाइव स्थिति नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम या NTES पर देखी जा सकती है. NTES एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में ट्रेन देरी से चल रही हैं या फिर उन्हें कोहरे की वजह से कैंसिल कर दिया गया है. इससे पहले पहले बुधवार को 25 ट्रेनें लेट चल रही थीं, जबकि मंगलवार को कोहरे के कारण 16 ट्रेनों की रफ्तार थम गई थी.
- 20 दिसंबर प्रभावित होने वाले ट्रेनें
- ट्रेन संख्या 12225 कैफियत एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12381 पूर्वा एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12559 शिव गंगा एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12443 एचएलजेड एएनवीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12581 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 14207 पद्मावत एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 22541 एएनवीटी गरीब रथ
- ट्रेन संख्या 12409 गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12723 तेलंगाना एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या एनईडी एसजीएनआर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या झेलम एक्सप्रेस
20 दिसंबर 2024 को आंशिक रूप से कैंसिल की गई ट्रेन
इससे पहले रेलवे ने कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल कर दिया था. इनमें ट्रेन संख्या 12097 अगरतला-खोंगसांग जनशताब्दी एक्सप्रेस,ट्रेन संख्या 12098 खोंगसांग-अगरतला जनशताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 07589 तिरूपति-कादिरिदेवरपल्ली स्पेशल,ट्रेन संख्या 07590 कादिरिदेवरपल्ली-तिरुपति स्पेशल, ट्रेन संख्या 19666 उदयपुर सिटी-खजुराहो एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 19665 खजुराहो-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- उत्तर भारत में कोहरे ने रोकी 16 ट्रेनों की रफ्तार, स्टेशन जाने से पहले हो जाइये अपडेट