हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2 द रूल इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही हैं. पुष्पा 2 ने दो हफ्तों में 1500 करोड़ रुपये का कारोबर बॉक्स ऑफिस की दुनिया मं इतिहास रच दिया है. कमाल की बात तो यह है कि पुष्पा 2 तेलुगू भाषा कम और हिंदी पट्टी में ज्यादा कमा रही है और इस बीच पुष्पा 2 को उत्तर भारत से हटा दिया गया है. बता दें, पुष्पा 2 हिंदी पट्टी में सबसे ज्यादा हिट और यहां 600 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है. आइए जानते हैं नॉर्थ इंडिया के थिएटर्स से क्या सच में हट रही है पुष्पा 2?
BREAKING: Pushpa 2⃣ REMOVED✖️ from all PVR INOX chains in North India from Tomorrow.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 19, 2024
नॉर्थ इंडिया में रुकी पुष्पा 2?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, हाल ही में फिल्म के निर्माताओं का पीवीआर आईनॉक्स से विवाद हुआ था, जिसके बाद इस थिएटर चेन ने पूरे उत्तर भारत से फिल्म को हटाने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ने बताया है कि पुष्पा 2 को बीती रात उत्तर भारत के सभी पीवीआर आईनॉक्स से हटा दिया गया है. वहीं, इस कथित खबर के बाद पुष्पा 2 के फैंस के बीच खलबली मच गई.
BREAKING: Pushpa 2️⃣ PVR INOX agreement issue now resolved✅
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 19, 2024
Shows opening slowly one by one⏳
COMMERCIAL CINEMA REDEFINED 🔥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) December 19, 2024
HISTORY MADE AT THE BOX OFFICE 💥💥#Pushpa2TheRule collects 1508 CRORES GROSS WORLDWIDE - the fastest Indian Film to reach the mark ❤🔥#Pushpa2HitsFastest1500cr
Book your tickets now!
🎟️ https://t.co/tHogUVEOs1#Pushpa2#WildFirePushpa… pic.twitter.com/pBVENm1kDq
पुष्पा 2 फिस हुई चालू
वहीं, फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने दूसरे एक्स पोस्ट में बताया है कि फिल्म पुष्पा 2 के मेकर्स और पीवीआर आईनॉक्स के बीच विवाद खत्म हो गया है और फिल्म अब धीरे-धीरे नॉर्थ इंडिया के थिएटर में लगने जा रही है. वहीं, पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ढेर लगा दिया है. वहीं, पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 15 दिन पूरे कर लिए हैं. इन 15 दिनों में पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा और भारत में 990 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.