उज्जैन।महाकालेश्वर मंदिर के सामने महाकाल चौराहे के पास शिवम होटल के रेस्टोरेंट में किचन की चिमनी में आग भभकी और धीरे-धीरे धुआं पूरे होटल में फैल गया. इस होटलके रेस्टोरेंट की किचन में आग लगी. चिमनी से उठी आग बढ़ने लगी. पूरे होटल के कमरों में धुआं फैल गया. सूचना मिलते ही महाकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड भी घटनास्थल पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.
होटल में रुके यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला
आग लगने के दौरान होटल में कई यात्री भी रुके हुए थे. लेकिन सभी को समय रहते बाहर निकाल लिया गया. गनीमत रही कि आग ज्यादा नहीं फैल पाई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने 15 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया. दूसरी मंजिल की छत पर लगी चिमनी में पाइप डालकर आग शांत की गई. होटल में ठहरे श्रद्धालुओं को होटलकर्मी व महाकाल थाना पुलिस ने सकुशल बाहर निकाल लिया. फिलहाल आग का कारण अज्ञात है.
ये खबरें भी पढ़ें... |