मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में भाई-बहन की मौत के मामले में नाटकीय मोड़, आत्महत्या का नाटक हकीकत में तब्दील, पैरेंट्स गिरफ्तार - ujjain parents arrest suicide case - UJJAIN PARENTS ARREST SUICIDE CASE

उज्जैन में भाई-बहन की आत्महत्या के मामले में माता-पिता को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने सुसाइड नोट में अपने पैरेंट्स पर उपेक्षा का आरोप लगाया था. दरअसल, भाई व बहन ने मां के साथ मिलकर सुसाइड का नाटक करने का प्लान बनाया लेकिन ये नाटक हकीकत में बदल गया. कैसे ... जानिए पूरी कहानी.

ujjain Dramatic twist death case of brother sister
आत्महत्या का नाटक हकीकत में तब्दील पैरेंट्स गिरफ्तार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 7:07 PM IST

उज्जैन में भाई-बहन की मौत के मामले में नाटकीय मोड़

उज्जैन।शहर के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के सैफी मोहल्ला में 29 मार्च की शाम को बोहरा समाज के भाई व बहन ने घर मे सुसाइड कर लिया. अब पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस जांच में पता चला है कि मां भी सुसाइड करना चाहती थी. पुलिस के अनुसार सूचना के आधार पर पुलिस शहर के केडी गेट समीप सैफी मोहल्ले पहुंची थी, जहां एक मकान में 29 वर्षीय युवक ताहिर और उसकी 15 वर्षीय बहन की डेडबॉडी बरामद की गई. दोनों ने सुसाइड किया था. दोनों के हाथ की नस कटी हुई थी. लेकिन मौके पर कहीं भी खून के निशान पुलिस को नहीं दिखे. इसलिए पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा था.

पुलिस ने हत्या व आत्महत्या दोनों एंगल से जांच की

पुलिस ने घर के कोने-कोने की जांच की तो खून फ्रीज में रखा दिखा. इसके बाद पुलिस ने हत्या व आत्महत्या दोनों एंगल से जांच शुरू की. पुलिस के अनुसार दोनों के पिता सादिक हुसैन कुवैत में रहते हैं. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें ने लिखा था कि माता पिता आप हमारा ध्यान नहीं रखते. इसलिए हम सुसाइड कर रहे हैं. बता दें कि युवक आंखों की गंभीर बीमारी के कारण डिप्रेशन में था. पुलिस ने तीन दिन की पड़ताल के बाद पाया कि मां ने बच्चों के पिता को दिखाने के लिए हाथ की नस काटने के दौरान निकला खून फ्रिज में रखा था. मां भी आत्महत्या करने वाली थी लेकिन दोनों बच्चो ने मना कर दिया था.

पिता को सुसाइड की बात बतानी थी

बच्चों ने मां से कहा था कि हमारा खून आप पिताजी को दिखाना. इसके बाद मां ने दोनों के खून को प्लास्टिक थैली में भरकर फ्रिज में रख दिया था. बच्चों ने मां से ये भी कहा था कि देखना इसके बाद पिताजी आते हैं या नहीं. इस तरह बच्चों को सुसाइड के लिए प्रेरित करने के बाद मां स्कूल में पढ़ाने चली गई. जब वह शाम को घर आई तो देखा कि बच्चों ने हकीकत में आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने बताया कि घर से जो सुसाइड नोट मिला था वो भी उनकी मां ने ही लिखा था लेकिन साइन दोनों बच्चों से करवा लिए थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

उज्जैन सुसाइड केस: कुंडली में ऐसा क्या लिखा था, जिसे पढ़ने के बाद दोनों भाइयों ने की खुदकुशी!

उज्जैन में 65 साल के बुजुर्ग ने की आत्महत्या, मरने से पहले बनाया वीडियो, 3 लोगों पर लगाया आरोप

पिता कुवैत में, घर आने से मना किया था

पुलिस ने जब माता व पिता से पूछताछ की तो पता चला कि सादिक ने अपनी पत्नी के मोबाइल पर मैसेज किया था कि मेरे पास रुपये कम हैं और कर्ज ज्यादा है. मुझसे तुम लोग ज्यादा उम्मीद मत रखना. इस मैसेज से दुखी होकर मां फातिमा, बेटा ताहिर और बेटी ने तीनों ने आत्महत्या करने का निर्णय लिया था. पुलिस को मां फातिमा ने बताया कि पति वर्ष 2003 से कुवैत में नौकरी करते हैं. घर पर कई साल बाद आते थे. इसी कारण पूरा परिवार सुसाइड करना चाहता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details