बुरहानपुर: जिले के नेपानगर थाना क्षेत्र के हैदरपुर-नेपानगर मार्ग पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. मंगलवार को सुबह 9 बजे तेज रफ्तार वाहन असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे व वाहन चालक घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक इस वाहन में स्कूली बच्चे सवार थे. तभी रास्ते में अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ने से वह पलट गया.
घायलों को सीवल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है भर्ती
हादसे के बाद वाहन में चीख पुकार मच गई. बच्चों की चीखें सुनकर राहगीर रुक गए. सभी ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन की तरफ दौड़ लगाई. स्थानीय लोगों ने वाहन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए सीवल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बच्चों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया
बता दें कि रोज की तरह मंगलवार को भी स्कूल वाहन से बच्चे स्कूल जा रहे थे. लेकिन अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया. उसने वाहन को कंट्रोल करने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा. वाहन सड़क किनारे जाकर पलटी खा गई. इस हादसे में 7 बच्चों सहित ड्राइवर घायल हो गया है. स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को वाहन से बार निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. स्थानीय लोगों और राहगीरों की सूझबूझ से बच्चों को समय पर अस्पताल पहुंचा दिया गया. फिलहाल घायलों का सीवल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है.
क्या ऐसे भी आती है मौत! बड़वानी में युवक ने पलभर में दम तोड़ा, सभी साथी सन्न
छतरपुर में भीषण हादसा, कोहरे के चलते ट्रक और बोलेरो की भिंडत, 4 मजदूरों की मौत
जब इस संबंध में नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने कहा "इस हादसे में 4 स्कूली बच्चे और ड्राइवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीवल में भर्ती हैं. घायलों का उपचार चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है. ड्राइवर के खिलाफ नावरा चौकी में एफआईआर दर्ज की जाएगी."