मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घोड़े पर सवार होकर निकले उज्जैन कलेक्टर-एसपी, पीछे चल रही थी जवानों की टुकड़ी, जानें क्या है पूरा मामला - Ujjain SP Collector on Horse - UJJAIN SP COLLECTOR ON HORSE

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को भयमुक्त और स्वतंत्र होकर मतदान करने के लिए उज्जैन कलेक्टर व एसपी ने घोड़े पर सवार होकर फ्लैग मार्च निकाला.

UJJAIN SP COLLECTOR ON HORSE FLAG MARCH LOKSABA ELECTION
घोड़े पर सवार होकर निकले उज्जैन कलेक्टर एसपी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 12:31 PM IST

उज्जैन कलेक्टर एसपी ने निकाला फ्लैग मार्च (ETV BHARAT)

उज्जैन. शहर में गुरुवार रात लोग तब हैरत में पड़ गए जब उन्होंने जिले के कलेक्टर और एसपी को घोड़े पर सवार देखा. इतना ही नहीं दोनों के साथ सैकड़ों पुलिस व सीआरपीएफ के जवान भी नजर आए. पता चला कि ये लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त फ्लैग मार्च थी, जिसमें लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए जागरुरक भी किया जा रहा था.

फ्लैग मार्च के दौरान जवानों की टुकड़ी (ETV BHARAT)

ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील

दरअसल, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को भयमुक्त और स्वतंत्र होकर मतदान करने के लिए कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने सीआरपीएफ जवानों की टुकड़ी, विभिन्न बलों और पुलिस के जवानों के साथ महाकाल लोक से शहर में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान लोगों को भयमुक्त, निष्पक्ष और प्रलोभन मुक्त मतदान करने की अपील की गई.

घोड़े पर सवार होकर निकले उज्जैन कलेक्टर एसपी (ETV BHARAT)

Read more -

उज्जैन में कांग्रेस प्रवक्ता चरण सिंह ने मोदी को कहा गजनी, भाजपा को कहा कबाड़ी पार्टी

कलेक्टर और एसपी ने कही ये बात

जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर नीरज सिंह ने इस दौरान कहा, '' जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है. चुनाव आयोग के सी-विजिल ऐप पर चुनाव में प्रतिबंधात्मक सामग्री का उपयोग और आचार संहिता संबंधी प्रकरणों की जानकारी आमजन दे सकते हैं.'' वहीं इस दौरान एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा, '' निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शी और भयमुक्त रूप से हो इसके लिए पुलिस की ओर से आयोग को दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं. फ्लैग मार्च के माध्यम से मतदाताओं को निर्भीकता के साथ मतदान करने के लिए आश्वस्त किया जा रहा है.'' इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत सिंह राठौर सहित अन्य अधिकारी विभिन्न बलों और पुलिस के जवान उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details