मैहर: जिले के नेशनल हाईवे-30 पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रही कार और बल्कर वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस भीषण हादसे में कार सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. घटना मैहर के कोतवाली थाना क्षेत्र नरौरा नेशनल हाईवे 30 की है.
महाकुंभ से वापस मुंबई जा रहे थे कार सवार
मैहर जिले में फिर तेज रफ्तार का कहर बरपा है. जहां मैहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नरौरा गांव के पास नेशनल हाइवे-30 पर बल्कर वाहन और कार की जोरदार आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में कार में सवार दो महिला और एक पुरुष की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. दोनों घायलों को तत्काल प्रभाव से मैहर सिविल अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है. कार सवार सभी यात्री प्रयागराज महाकुंभ से गंगा स्नान कर वापस अपने घर मुंबई जा रहे थे. इसी दौरान वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए.
एक्सीडेंट में 3 की मौत
इस घटना को लेकर मैहर कोतवाली टीआई अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि "एक्सयूवी कार की रफ्तार तेज थी. कार में पांच लोग सवार थे. चालक की झपकी लगने की वजह से कार सड़क किनारे खड़े बल्कर ट्रक में जा घुसी. इस घटना में दो महिला और एक पुरुष की मौत हुई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज मैहर सिविल अस्पताल में जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."
- महाकुंभ जा रही बस की ट्रेलर से भिडंत, कंडक्टर की मौत, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर लंबा जाम
- हादसों का मंगलवार! रीवा में ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, 4 की मौत, 1 घायल
बता दें कुछ दिनों से एमपी में लगातार एक्सीडेंट की खबर सामने आ रही हैं. मंगलवार को भिंड एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौत हुई थी. वहीं रीवा में एक ट्रक ने दो बाइक सवारों को कुचला था. जिससे घटना में 4 की मौत हुई थी.