मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जब सीएम मोहन यादव को आई पिता की याद, दौड़े-दौड़े मिलने पहुंच गए, खाली कर दी जेब - Mohan Yadav meet his father - MOHAN YADAV MEET HIS FATHER

फादर्स डे के मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन स्थित अपने घर पहुंचे. उन्होंने पिता से आशीर्वाद लिया और काफी देर तक उनके साथ वक्त गुजारा. सीएम ने हर बार की तरह जेब खर्चे के लिए अपने पिता से पैसे लिये.

MOHAN YADAV BLESSINGS FROM FATHER
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लिया पिता का आशीर्वाद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 11:54 AM IST

Updated : Jun 16, 2024, 12:17 PM IST

उज्जैन। हर इंसान के जीवन में उसका पिता बेहद अहम भूमिका निभाता है. पिता के लिए हर साल 16 जून को फादर्स डे मनाया जाता है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फादर्स डे पर पिता का आशीर्वाद लिया. उज्जैन स्थित पैतृक निवास पर सीएम मोहन यादव अपने 98 वर्षीय पिता पूनम चंद को प्यार करते नजर आये. मोहन यादव का काफी दिनों बाद उज्जैन आना हुआ. इसलिए उन्होंने घर आने पर पिता से काफी देर तक चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पिता से रुपये मांगे तो पिता ने उनको अपनी जेब से निकालकर 500 रुपये उनके हाथों में रख दिये. इस तरह उन्होंने कुटुंब परम्परा का निर्वाह किया.

पिता से मिलने उज्जैन पहुंचे सीएम मोहन यादव (Etv Bharat)

सीएम ने लिया पिता का आशीर्वाद

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने फादर्स डे पर प्रदेश के सभी लोगों को शुभकामनाएं दी. सीएम उज्जैन स्थित अपने पैतृक निवास पहुंचे और अपने पिता के साथ फादर्स डे मनाया. उन्होंने पिता का आशीर्वाद लेकर काफी देर तक पारिवारिक विषयों पर चर्चा की. इस दौरान पिता की जेब से ट्रैक्टर रिपेयरिंग का एक बिल चुकाने के लिए उन्होंने लिया. इस दौरान उनके भाई नारायण यादव भी पिता के साथ चर्चा करते हुए दिखाई दिए.

Also Read:

मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन में, शिप्रा परिक्रमा के दौरान साधु-संतों के साथ पदयात्रा - CM Mohan Yadav Ujjain

Fathers Day Special: 73 वर्ष की उम्र में आसूदो निभा रहे हैं सैंकड़ों बच्चों के पालक की भूमिका, 5 साल में 17 को बना दिया डॉक्टर, इंजीनियर और सीए

Fathers Day Special: बेटा बनना चाहता था हीरो, पिता ने संघर्ष कर बनाया डॉक्टर, अब दोनों कलाओं में माहिर

मोहन यादव ने पिता से लिये 500 रुपये

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सबसे पहले पिता को जैकेट पहनाई, इसके बाद उनसे चर्चा की. चर्चा के दौरान उन्होंने खर्चे के रुपए पिता से मांगे. पिता ने अपने पास रखे सारे रुपए मोहन यादव के हाथ में रख दिए. जिसमें से मुख्यमंत्री ने ₹500 अपने पास आशीर्वाद स्वरुप रखे. बताया जाता है कि जब भी वे अपने पैतृक निवास पर आते हैं तब पिता से आशीर्वाद स्वरुप कुछ राशि लेते हैं. फादर्स डे पर पिता का आशीर्वाद लेने के बाद सीएम मोहन यादव शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए निकले गए.

Last Updated : Jun 16, 2024, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details