उज्जैन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार सुबह दूध तलाई स्थित गुरुद्वारा साहिब का दौरा किया. उन्होंने गुरुद्वारा के अलावा भी शहर के कई हिस्सों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेका और लोगों का आभार व्यक्त किया. सिख समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री को नीली पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा "राज्य के स्कूलों में गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों की कहानी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा. इससे बच्चों को उनके बलिदान और प्रेरणादायक जीवन के बारे में पता चल सकेगा.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुद्वारा में टेका मत्था (ETV Bharat) मुख्यमंत्री इन कार्यक्रमों में हुए शामिल
इसके बाद मुख्यमंत्री ने "रन फॉर हेल्थ" मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही शहर के कोठी रोड पर आयोजित "राहगीरी आनंद उत्सव" में शामिल हुए. इस उत्सव में 38 से अधिक स्टॉल लगाए गए. जिनमें स्थानीय सांस्कृतिक, सामाजिक संस्थाओं की प्रस्तुति और उज्जैन जिले के विशेष व्यंजन के स्टॉल
शामिल थे.
विक्रम विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा
मुख्यमंत्री ने विक्रम विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम में शिक्षा नीति को नई दिशा देने और छात्रों के लिए नई संभावनाओं पर चर्चा की. इसके बाद वह नगर स्थित चामुंडा माता मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे. फिर राइस स्कूल का लोकार्पण करेंगे और नागदा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे. वहां से लौटने के बाद सामाजिक शिक्षा शोध संस्थान में आयोजित समारोह में भाग लेंगे.