इंदौर: देश की क्लीन सिटी कहे जाने वाले इंदौर में अब सड़कों, गली मुहल्लों और बैकलेन के बाद नाले भी चकाचक हो रहे हैं. लिहाजा स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के दौरान अब इन नालों में कुश्ती क्रिकेट मैच के बाद मेयर इन काउंसिल की बैठक होने जा रही है. इंदौर नगर निगम ने बुधवार को शहर के पीलिया खाल नाले की सफाई के बाद उसमें महापौर परिषद की बैठक करने की घोषणा की है.
नाले पर कुश्ती मैच का हो चुका आयोजन
दरअसल, इंदौर नगर निगम में पिछले स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान नाले में कुश्ती और क्रिकेट मैच आयोजित हो चुके हैं. इस साल शहर के पुलिया खाल नाले की सफाई के बाद जब उसका स्वरूप किसी नदी के घाट जैसा निखर कर आया तो नाले के नए रूप को देखकर सभी गदगद हो गए.
एक महीने में बदली नाले की सूरत
दरअसल, महापौर पुष्यमित भार्गव के निर्देश पर दिनांक 15 दिसंबर 2024 से 4 पोकलेन व 4 हाईवा मशीन के माध्यम से नाले की गाद निकालने का कार्य दिन-रात जारी रखते हुए मात्र 1 माह में पीलिया खाल के गीले नाले को सूखा करने का कार्य किया गया. पीलिया खाल नाले में वर्षा जल का संग्रहण होता था. साथ ही यहां पर बड़ी मात्रा में गाद एवं गंदगी भी हो रही थी. 1 महीने चली सफाई के बाद बुधवार को नाला सफाई कार्य एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया.
नाले में होगी मेयर इन काउंसिल की बैठक
बधवार को निरीक्षण के दौरान महापौर एवं अधिकारियों की टीम ने पिचिंग, बाउण्डीवॉल निर्माण कार्य को तेजी से करते हुए, सूखे नाले में विभिन्न एक्टिविटी करवाने के लिए संबंधित को निर्देश दिए. इसके साथ ही महापौर भार्गव द्वारा पीलिया खाल के सूखे नाले में मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित करने की भी मंशा जाहिर की गई.
- स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में मास्टर स्ट्रोक की तैयारी, स्वच्छता का सिरमोर बनेगा भोपाल, दिन रात सफाई -
- स्वच्छ सर्वेक्षण 2023: इंदौर छुएगा स्वच्छता का 'सातवां' आसमान, अवॉर्ड सेरेमनी 11 जनवरी को दिल्ली में - महापौर पुष्यमित्र भार्गव
- स्वच्छता में सिरमौर इंदौर पॉलुशन फ्री भी होगा, कैसे? महापौर ने सिलसिलेवार बताया
2021 में हुआ था क्रिकेट मैच
स्वच्छता में नंबर वन बनने की कोशिशों के चलते 2021 जून में यहां नाले में क्रिकेट मैच भी आयोजित किया जा चुका है. इंदौर में नालों के आउटफाल बंद करके चलाए गए सफाई अभियान के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उस दौरान भी यह पूरा मामला चर्चा में था. हालांकि अब आठवीं बार इंदौर स्वच्छता में नंबर वन का बने रहने की कोशिश में जुटा है, तो इस तरह के नवाचार फिर चर्चा में हैं.