पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना और सतना के बीच रेलवे लाइन बिछाने का कार्य तेजी से जारी है. इसी क्रम में सकरिया के पास स्थित झारखंड स्थान पर लगभग 250 मीटर लंबी की सुरंग रेलवे द्वारा खोदी जाएगी, जिसका टेंडर हो गया है. रेलवे जल्द सुरंग का काम शुरू करने वाला है. बता दें कि 2027 तक पन्ना में रेल आने का अनुमान लगाया जा रहा है.
सुरंग बनाने का टेंडर जारी
पन्ना सतना रेल मार्ग का कार्य प्रगति पर चल रहा है. रेलवे ने सुरंग बनाने के लिए 33 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया है. 250 मीटर लंबी सुरंग को कंप्लीट करने के लिए ठेकेदार को 10 माह का समय दिया है. इसमें 6 माह में सुरंग की खुदाई के लिए और बाकी 4 माह में रेलवे की पटरी बिछाने का कार्य किया जाएगा. सरकार सतना पन्ना रेललाइन परियोजना को 2027 तक पूर्ण करने का लक्ष्य बनाकर चल रही है. पन्ना सतना रेलवे मार्ग 73.55 किलोमीटर की परियोजना है.
- मध्यप्रदेश के इन शहरों-कस्बों में पहली बार दौड़ेंगी ट्रेन, राजस्थान से 100 किमी और कम होगी दूरी
- निमाड़ क्षेत्र को रेलवे की नई सौगात, बिछने जा रहा पटरियों का जाल, इन जगहों से होकर गुजरेगी रेल लाइन
रेलवे ने किया ट्रायल
बता दें कि सतना से बरेठिया तक 18 किलोमीटर का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसमें रेलवे ट्रायल भी हो चुका है. अब अगले ट्रायल की तैयारी की जा रही है, जो नागौद से बरेठिया के बीच होगा. उसके बाद अगला लक्ष्य नागौद से देवेंद्रनगर और फिर पन्ना तक का रेलवे मार्ग पूर्ण करने की तैयारी जोरों पर जारी है. इस लक्ष्य को ध्यान में रखकर रेलवे द्वारा कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में 250 मीटर की सुरंग सकरिया के झारखंड नामक स्थान बनाई जानी है. इस कार्य को करने की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो गई है. इसी माह से कार्य प्रारंभ होने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं.