रीवा: अक्सर अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहने वाले रीवा से बीजेपी सांसद एक बार फिर सोशल मीडिया में छाए हुए है. 68 वर्षीय सांसद ने अपने फेसबुक एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस बार सोशल मीडिया में वायरल हुआ सांसद जनार्दन मिश्रा का वीडियो किसी बयानबाजी का नहीं है. बीते दिनों सांसद किसी कार्यक्रम के सिलसिले में लक्ष्यद्वीप गए थे वहां पर उन्होंने समुंदर में स्कूबा डाइविंग का लुत्फ उठाया और उसका वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया.
सांसद की समुंदर में स्कूबा डाइविंग
रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस बार वह एक अलग ही अंदाज में कैमरे में कैद हुए हैं. सांसद जनार्दन मिश्रा ने खुद अपने फेसबुक एकाउंट में अपना एक वीडियो पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है. उन्होनें लिखा कि "विगत दिवस ग्रामीण विकास और पंचायती राज संसदीय स्थायी समिति के अध्ययन दौरे के दौरान लक्ष्यद्वीप में समुद्र की तलहटी में स्कूबा डाइविंग करने का रोमांचक अनुभव प्राप्त हुआ". सांसद जनार्दन मिश्रा के वीडियो पोस्ट करते ही वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद उनके प्रशंसकों ने सांसद की जमकर तारीफ की.
![Rewa MP Janardan Mishra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-02-2025/mp-rew-03-bjp-sansad-video-viral-mp10040mp4_02022025210445_0202f_1738510485_600.jpg)
- रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का मोहब्बत पर मोबाइल ज्ञान, सुनके राज्यपाल मंगू भाई पटेल हैरान
- रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा फिर सुर्खियों में, गरीब परिवार के घर जाकर अपने हाथों से चकाचक किया टॉयलेट
सुर्खियों में बने रहते हैं बीजेपी सांसद
दरअसल पिछले 3 पंचवर्षीय से जनार्दन मिश्रा रीवा जिले में बीजेपी के सांसद है. अक्सर वह अपनी बयानबाजी और क्रियाकलापों को लेकर सुर्खियों में बने रहते है. बड़ी ही बेबाकी से अपनी बातें वह खुले मंच से और मीडिया के सामने भी कह देते हैं. कई बार उन्होंने खुद हाथों से टॉयलेट साफ किए, नाले में घुसकर गंदगी साफ की, नन्हे बच्चों को नहलाया, जिसके चलते उन्हें स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर भी कहा जाता है. कोविड के दौरान अपने शासकीय बंगले में बैठकर उन्होंने मास्क भी सिले. इस बार लक्ष्यद्वीप के समुंदर में स्कूबा डाइविंग कर चर्चा में हैं.
![Janardan Mishra scuba diving in lakshadweep sea](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-02-2025/mp-rew-03-bjp-sansad-video-viral-mp10040mp4_02022025210445_0202f_1738510485_866.jpg)