शिवपुरी: कोलारस थाना अंतर्गत ग्राम देहरदा गणेश में चल रहे जुए के फड़ पर पुलिस ने दबिश देकर 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 17 हजार नगद बरामद किया है. साथ ही मौके पर खड़ी 10 लग्जरी कार और 11 बाइकों को जब्त किया है. वहीं पुलिस को देखकर करीब 70 जुआरी जुए के 5 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम सहित शांति भंग की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है,
जुएं के फड़ में पुलिस ने मारा छापा
ग्राम देहरदा गणेश में चोरी छिपे बड़े पैमाने में जुए का फड़ संचालित हो रहा था. इस फड़ पर जिले सहित जिले के बाहर के लोग भी जुआ खेलने के लिए आते थे. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीओपी विजय यादव से की. एसडीओपी ने तेंदुआ थाना पुलिस के साथ शनिवार को जुए के फड़ पर दबिश दी. पुलिस ने मौक से 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं करीब 70 जुआरी फड़ से रकम उठाकर भाग गए. गिरफ्तार जुआरियों के पास से पुलिस ने 17000 नकद बरामद किए.
13 जुआरी मौके से गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरज्ञान, धर्मेंद्र, दामोदर, नरेंद्र, बंटी, गोमसी जैन, अंकित, प्रदीप, गजेंद्र, पुष्पेंद्र, धर्मेंद्र, रामभरत, पवन के रूप में हुई है. आरोपितों के पास से पुलिस ने 13 मोबाइल, 10 चार पहिया वाहन और 11 बाइक बरामद की है. जब्त गाड़ियों की कीमत 95 लाख रुपए आंकी जा रही है. कोलारस थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 41/25 जुआ एक्ट में दर्ज कर विवेचना में लिया गया.
- जबलपुर में चार लोगों की हत्या, जुआ खेलने से रोका तो बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ाकर मारा
- मुरैना में दबंगों का कहर, घर के सामने जुआ खेलने से मना किया तो 'खूनी खेल'
अग्रिम कार्रवाई में जुटी पुलिस
कोलारस एडीओपी विजय यादव ने बताया कि "पुलिस ने जुएं के फड़ से 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. वहीं घटना स्थल से 10 कार और 11 बाइकों को जब्त किया है. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है."